बलुआ पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर आशु यादव को किया गिरफ्तार

बलुआ इंस्पेक्टर विनय प्रकाश सिंह ने बताया कि पकड़ा गया हिस्ट्रीशीटर रसूलपुर का रहने वाला आशु यादव पुत्र अमरनाथ यादव है । जिसके ऊपर बलुआ,पीडियूनगर,इलिया,सैयदराजा में कई संगीन मामले में मुकदमा दर्ज है ।
 

चन्दौली बलुआ थाना क्षेत्र के भलेहटा पुलिया से शातिर अपराधी हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है । उसके पास से तमंचा भी बरामद हुआ है । गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध एक दर्जन मुकदमा पंजीकृत है ।
            पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराध व अपराधियो पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे निर्देश अभियान के तहत शनिवार की भोर में क्षेत्राधिकारी राजेश राय के निर्देशन में बलुआ इंस्पेक्टर को भलेहटा पुलिया पर शातिर अपराधी हिस्ट्रीशीटर के होने की सूचना पर मोहरगंज चौकी इंचार्ज अमित सिंह, उपनिरीक्षक मुनिराम यादव,हे0 का0 सुरेश यादव व विजय शंकर ने गिरफ्तार कर लिया । बरामदगी में उसके पास से 315 बोर का तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद किया है । बलुआ इंस्पेक्टर विनय प्रकाश सिंह ने बताया कि पकड़ा गया हिस्ट्रीशीटर रसूलपुर का रहने वाला आशु यादव पुत्र अमरनाथ यादव है । जिसके ऊपर बलुआ,पीडियूनगर,इलिया,सैयदराजा में कई संगीन मामले में मुकदमा दर्ज है । यह शातिर अपराधी है । जो हर वक्त अपराध करने की फिराक में रहता है । कानूनी कार्यवाही कर जेल भेजा जा रहा है ।