नौगढ़ में ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड शांता यादव से मारपीट,  तीनों आरोपियों को भेजा गया जेल

 

चंदौली के नौगढ़ में चकरघट्टा थाना क्षेत्र के परसिया मोड़ पर ड्यूटी के दौरान होमगार्ड शांता यादव के साथ तीन युवकों ने मारपीट की। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपी, जयप्रकाश, दीपक कुमार और बजरंगी चौहान को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है।
 

नौगढ़ में होमगार्ड शांता यादव से मारपीट

परसिया मोड़ पर कानून की खुली चुनौती

ड्यूटी के दौरान सरकारी कर्मी पर हमला

चकरघट्टा पुलिस ने तीनों आरोपी किए गिरफ्तार

सरकारी कार्य में बाधा डालने पर सख्त कार्रवाई

चंदौली जिले की तहसील नौगढ़ में कानून-व्यवस्था की निगरानी में तैनात एक सरकारी कर्मचारी पर सरेआम हमला किए जाने का गंभीर मामला सामने आया है। थाना चकरघट्टा अंतर्गत परसिया मोड़ पर ड्यूटी के दौरान तैनात होमगार्ड शांता यादव के साथ हुई मारपीट की इस घटना ने न केवल क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था, बल्कि सरकारी कर्मियों की सुरक्षा पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। यह घटना दोपहर करीब 12 बजे की बताई जा रही है।

सरेआम हुई हाथापाई और गाली-गलौज
जानकारी के अनुसार, होमगार्ड शांता यादव परसिया मोड़ पर बाइक के साथ अपनी ड्यूटी पर मौजूद थे। इसी दौरान, चकरघट्टा थाना क्षेत्र के परसिया गांव के रहने वाले तीन युवक जयप्रकाश, दीपक कुमार और बजरंगी चौहान वहां पहुंचे। किसी अज्ञात बात को लेकर होमगार्ड और इन युवकों के बीच बहस शुरू हो गई। देखते ही देखते तीनों युवकों ने होमगार्ड के साथ गाली-गलौज करते हुए हाथापाई शुरू कर दी।

सार्वजनिक स्थान पर हुई इस घटना से कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया। इस तरह ड्यूटी पर तैनात एक सरकारी कर्मी पर सरेआम हमले से स्थानीय लोगों में आक्रोश और असुरक्षा की भावना देखी गई, क्योंकि यह सीधे तौर पर कानून-व्यवस्था को खुली चुनौती देने जैसा था।

पुलिस का त्वरित एक्शन, तीनों आरोपी गिरफ्तार
होमगार्ड से मारपीट की घटना की जानकारी मिलते ही चकरघट्टा पुलिस तत्काल सक्रिय हुई। थाना प्रभारी संतोष कुमार के निर्देश पर पुलिस टीम ने कार्रवाई शुरू कर दी। जंगल के रास्ते भाग रहे तीनों आरोपियों की तलाश की गई और तीनों को सफलतापूर्वक गिरफ्तार कर लिया गया।

थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों— जयप्रकाश, दीपक कुमार और बजरंगी चौहान— के विरुद्ध विधिक कार्रवाई करते हुए उन्हें एसडीएम नौगढ़ के समक्ष प्रस्तुत किया गया। वहां से तीनों आरोपियों को न्यायालय भेज दिया गया। थाना प्रभारी ने यह भी स्पष्ट किया कि सरकारी ड्यूटी में बाधा डालने और कानून के कर्मियों से मारपीट करने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई जारी रहेगी, ताकि सरकारी कामकाज में सुरक्षा और सम्मान सुनिश्चित किया जा सके।