कंचन चौहान के हत्या का आरोपी पति अमित चौहान गया जेल, चकिया पुलिस ने किया गिरफ्तार
दहेज के खातिर पत्नी की हत्या का आरोप
मृतका के पिता के आरोप के बाद पुलिस ने किया अरेस्ट
4 वर्ष पूर्व हुआ था दोनों का प्रेम विवाह
चंदौली जिला के चकिया कोतवाली पुलिस ने पचवनियां नहर की पुलिया के पास सोमवार को विवाहिता कंचन चौहान के हत्या के मामले में उसके पति अमित चौहान को गिरफ्तार किया है।
बताते चलें कि चंदौली थाना क्षेत्र के बरथरा खुर्द गांव निवासी अमित चौहान कंचन से 4 वर्ष पूर्व प्रेम विवाह करने के बाद से पत्नी के साथ सैदूपुर कस्बे में रह रहा था। इस दौरान बीते 15 जुलाई को कंचन का शव उसके कमरे में फांसी के फंदा के सहारे लटकता हुआ मिला था। हत्या के बाद कंचन चौहान के पिता महादेव चौहान ने उसके पति अमित चौहान पर दहेज की खातिर पुत्री की हत्या का आरोप लगाते हुए धारा 498ए 304 बी 3/4 पीसी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया था। पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार के निर्देश पर चकिया कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत होने के 24 घंटे के अंदर पुलिस ने आरोपी अमित चौहान को पचवनियां गांव के नहर की पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया।
थाना प्रभारी मिथिलेश तिवारी ने बताया कि दहेज हत्या का आरोपित अमित चौहान को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी, उपनिरीक्षक सुशील गिरी, अजय कुमार यादव, उदय प्रताप आदि पुलिसकर्मी रहे।