पत्नी का हत्यारा हुआ अरेस्ट, हत्या करके मौसी के घर में छुपा था पति

इस पर इजहार अली ने अपनी पत्नी निशा के गले में दुपट्टा डालकर सीढ़ी के पास पटक दिया और सिर को ईंट से कूचकर हत्या कर दी और फरार हो गया। सूचना पर पहुंचे मृतका के भाई जहरूद्दीन ने मुकदमा दर्ज कराया।
 

वाहन की किस्त जमा करने का विवाद

पत्नी के गले में दुपट्टा डालकर पटका

फिर कर दी हत्या

पुलिस ने मौसी के घर से  दबोचा

चंदौली जिले के इलिया क्षेत्र में टोटो की किस्त जमा करने के लिए पैसे देने से इन्कार करने पर पति ने पत्नी के गले में दुपट्टा डालकर पहले उसे सीढ़ी पर पटक दिया था। उसके बाद ईंट से कुंचकर उसकी निर्मम हत्या कर दी। सोमवार की देर रात की घटना के बाद पति फरार हो गया। हालांकि सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने आरोपी को मंगलवार को उसके मौसी के घर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि मृत पत्नी के भाई के तहरीर पर पति पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।

सीहर गांव निवासी इजहार अली उर्फ मुन्ना उम्र 33 वर्ष अपना टोटो चलाता था। उसकी शादी 2015 में बिहार प्रांत के कैमूर जिला अंतर्गत चांद थाना क्षेत्र के जिगना गांव निवासी सोबराती के पुत्री निशा उम्र 28 वर्ष से हुई थी। इस दौरान निशा को तीन बच्चे शबाना उम्र 6 वर्ष तबस्सुम उम्र 5 वर्ष, यास उम्र 1वर्ष हुए। शबाना तथा तबस्सुम गांव के प्राथमिक विद्यालय में पढते हैं।

इजहार अली शराब पीने का आदी है, जिसको लेकर पत्नी से उसका लड़ाई झगड़ा होता रहता था। सोमवार की शाम वह शराब पीकर घर आया। भोजन के उपरांत दो माह पूर्व खरीदे टोटो का छह हजार किस्त जमा करने के लिए पैसे को लेकर पति-पत्नी में तू-तू, मैं-मैं हुआ।

इस पर इजहार अली ने अपनी पत्नी निशा के गले में दुपट्टा डालकर सीढ़ी के पास पटक दिया और सिर को ईंट से कूचकर हत्या कर दी और फरार हो गया। सूचना पर पहुंचे मृतका के भाई जहरूद्दीन ने मुकदमा दर्ज कराया। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने रात में ही चकिया थाना क्षेत्र के बरहुआ गांव में मौसी के घर से इजहार अली को गिरफ्तार कर लिया। एडिशनल एसपी अनिल कुमार यादव ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।