ट्रामा सेंटर से मरीज़ देखकर लौट रहे युवक को ट्रक ने मारी टक्कर, इम्तियाज की हुई मौत
चंदौली इले के सदर कोतवाली क्षेत्र के बिछिया गांव के समीप बुधवार को ट्रक की चपेट में आने से एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर जुटे आसपास के लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी । सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंची सदर कोतवाली पुलिस ने अपने निजी वाहन से घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार सैयदराजा थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 5 सैयदनगर निवासी इम्तियाज 33 वर्ष वाराणसी ट्रामा सेंटर से मरीज देखकर अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही वह बिछिया गांव के समीप पहुंचे की पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दिया । जिससे वह लहूलुहान होकर सड़क पर गिर गए । मौके पर जुट आसपास के लोगो ने तत्काल पुलिस को सूचित किया।
सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एसआई रामभवन यादव व ओमप्रकाश सिंह ने घायल को अपने निजी साधन में जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया । मृतक अपने पीछे 2 साल की बच्ची को छोड़ गया । वहीं मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मचा गया। भारी संख्या में परिजन रोते बिलखे पोस्टमार्टम हाउस पहुच गए।