इंडियन बैंक चंदौली के मैनेजर संजय कुमार सिंह लापता, बेटे ने दी तहरीर
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के इंडियन बैंक के मैनेजर संजय कुमार सिंह के गुम होने की सूचना मिली है। बताया जा रहा है कि उनके मोबाइल के आखिरी लोकेशन शनिवार को वाराणसी जिले के लंका थाने के आसपास मिली है, उसके बाद से बैंक मैनेजर का मोबाइल फिलहाल स्विच ऑफ बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार इंडियन बैंक के प्रबंधक संजय सिंह शुक्रवार की शाम से ही लापता है। वह शाम 4 बजे बैंक की शाखा से घर के लिए निकले थे, लेकिन अपने वाराणसी स्थित लंका आवास पर नहीं पहुंचे।
काफी खोजबीन के बाद जब उनका कोई पता नहीं चला तो बैंक मैनेजर के बेटे अंकित सिंह ने शनिवार की शाम चंदौली कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई है। बताया जा रहा है कि वह बैंक के कामकाज को लेकर काफी दिनों से तनाव में चल रहे थे।