देख लीजिए इंडियन बैंक में चोरी को अंजाम देने वाले चोरों का सीसीटीवी फुटेज, दो चोरों के चेहरे दिखे
 

चंदौली जिले के जिला मुख्यालय स्थित इंडियन बैंक में चोरों ने 30-31 जनवरी की रात में चोरी की एक बड़ी घटना को अंजाम दिया गया है।
 

चंदौली के इंडियन बैंक में 4 घंटे तक इत्मिनान से की है चोरी

सीसीटीवी में देखिए घुसने व निकलने का पूरा मामला

चंदौली जिले के जिला मुख्यालय स्थित इंडियन बैंक में चोरों ने 30-31 जनवरी की रात में चोरी की एक बड़ी घटना को अंजाम दिया गया है। रविवार की रात्रि 11:00 बजे से लेकर सोमवार 31 तारीख की भोर 3:00 बजे तक चोरी की घटना को बड़े इत्मिनान से घटना  को अंजाम दिया गया है। चंदौली कोतवाली पुलिस सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगालने में जुटी है।
 

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार बैंक में चोरी हुए फुटेज अब वायरल होना शुरू हो गया है, जिसे फुटेज में आप देख सकते हैं कि चोर रविवार के रात्रि 11:00 बजकर 2 मिनट पर बैंक में इंट्री कर रहे हैं वहीं चोरी को अंजाम देने का काम पूरी रात्रि से लेकर भोर तक चलता रहा।

चोर भोर में 3:00 बजकर 8 मिनट 23 सेकंड तक हाथ साफ किया। तीन शातिर चोरों में से दो के चेहरे पुलिस के हाथ लगे हैं। चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद लॉकर का सारा माल लेकर चंपत हो गए हैं। 

अभी तक मिली जानकारी में यह कहा जा रहा है कि चोरों ने केवल40 लॉकर को तोड़कर चोरी की है और केवल खाताधारकों को चूना लगाने का काम किया है। बैंक के पैसे को चोर नहीं छू पाए हैं। ऐसी स्थिति में बैंक से जुड़े किसी खास के शामिल होने से इंकार नहीं किया जा सकता है। 

हालांकि पुलिस इस मामले की सच्चाई को उजागर करने के लिए चंदौली पुलिस की 3 टीमों को गठित करके चोरी के खुलासे का दावा किया जा रहा है।