दूसरे की मेहनत का खुद श्रेय ले रही है धीना पुलिस, 5 बैटरी संग दो शातिर चोरों को किया गिरफ्तार
देख लीजिए कितनी बहादुर है धीना पुलिस
सीओ साहब भी बढ़ चढ़कर दे रहे बयान
सच बोलने पर जिओ वाले कर्मचारियों को धमका रहे हैं पुलिस वाले
एक पुरानी कहावत है आन क आटा आन क घी भोग लगावैं बाबा जी...यह कहावत धीना पुलिस पर सटीक बैठती है। धीना पुलिस ने शुक्रवार की देर रात बहोरा चंदेल हाल्ट के समीप दो शातिर बैटरी चोर को गिरफ्तार करने का लिखा पढ़ी में जो दावा किया है, वह गलत है, क्योंकि जिओ कंपनी के लिए काम करने वाले लोगों ने इनको पकड़कर पुलिस को सौंपा था। पुलिस ने चोरी की पांच बैटरी व स्कार्पियो के संग दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की बात कह रही है। दौरान धीना की तेजतर्रार पुलिस को चकमा देकर एक चोर मौके से फरार भी हो गया।
जिओ टावर में लगी बैटरी को शातिर चोर काफी लंबे समय से चोरी कर रहे थे। शुक्रवार की देर रात टावर सिक्योरिटी के सूचना पर पहले जिओ कंपनी के लिए काम करने वाले लोगों ने मौके पर पहुंच कर चोरों को रंगे हाथों पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह मौके से भागने की कोशिश करने लगे। इसी दौरान चोरों की गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया और उसके बाद जिओ कंपनी वालों ने उनको दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया।
अब धीना थानाध्यक्ष अमित कुमार अपने हमराही उपनिरीक्षक सुग्रीव गुप्ता, हेड कॉन्स्टेबल संजय सिंह, संतोष यादव, कांस्टेबल राहुल चौहान, अमन पासवान आदि के साथ मौके पर पहुंचकर दो शातिर चोर को पांच बैटरी व स्कार्पियो के साथ गिरफ्तार करने का दावा कर रहे। पुलिस ने शातिर चोर चंद्रशेखर गुप्ता निवासी वीसापुर थाना बलुआ, नीरज सिंह निवासी नौढिया थाना व जिला सीधी मध्यप्रदेश को पकड़ने कागजी कार्रवाही के जेल भेज दिया।
वहीं मौके से फरार चोर शिवेश मिश्रा निवासी बबुरी का सरगर्मी से तलाश करने में जुट गई है। सीओ सकलडीहा राजेश कुमार राय ने बताया कि जिओ टावर से काफी लंबे समय से बैटरी चोरी करने वाले गिरोह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।