सैयदराजा में बिहार का शराब तस्कर अरेस्ट, शराब भी बरामद
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल के निर्देशन पर शराब तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में सैयदराजा कोतवाली पुलिस ने एक और सफलता हासिल की है। सैयदराजा पुलिस ने एक बिहार के तस्कर को गिरफ्तार करते हुए उसके पास से अवैध शराब बरामद की है।
बताया जा रहा है कि सैयदराजा पुलिस ने वार्ड नंबर 4 के पास से रात में कलामुद्दीन नामक एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। इसकी उम्र लगभग 40 साल बताई जा रही है। यह सैयदराजा इलाके से अवैध शराब लेकर बिहार जाने की फिराक में था ताकि उसे चुनाव के समय अधिक दाम पर बेचा जा सके।
फिलहाल पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के बाद आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी है। मामले की जानकारी पुलिस ने विज्ञप्ति जारी करके दी है।