कोतवाली में दर्ज थे 2 मुकदमे, कल्लू को पकड़कर पुलिस ने भेजा जेल

गिरफ्तारी टीम में उपनिरीक्षक कमलेश सिंह, कांस्टेबल मिश्रा अशोक एवं हेड कांस्टेबल रमेश कुशवाहा शामिल थे। थाना चंदौली पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी है।
 

चंदौली पुलिस ने कल्लू सोनकर को पकड़ा

सुनील उर्फ कल्लू सोनकर पर हैं लड़की को भगाने का आरोप

कई साल बाद पुलिस ने की कार्रवाई

चंदौली जिले में पुलिस अधीक्षक  के निर्देश पर वांछितों व वारण्टियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना चंदौली पुलिस ने एक वारण्टी अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। इसके खिलाफ चंदौली कोतवाली में कुल 2 मुकदमे दर्ज हैं।

अपर पुलिस अधीक्षक सदर व क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल मार्गदर्शन एवं दिशा-निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में 30 जुलाई को वारंट सुनिल उर्फ कल्लू सोनकर पुत्र अजय सोनकर निवासी वार्ड नंबर- 5, लोकमान्य तिलक नगर, थाना एवं जिला चंदौली के घर दबिश देकर उसे गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त पर जिला न्यायालय एवं एफटीसी 1 मजिस्ट्रेट चंदौली द्वारा जारी गिरफ्तारी वारंट था। अभियुक्त पर थाना चंदौली में दर्ज मुकदमा संख्या 414/22 एवं 263/2021 के तहत भारतीय दंड संहिता की धाराओं 363 (जबरन अपहरण) एवं 366 (अपहरण या दुष्कर्म के लिए लड़की का ले जाना) के अंतर्गत मामला दर्ज है।

गिरफ्तारी टीम में उपनिरीक्षक कमलेश सिंह, कांस्टेबल मिश्रा अशोक एवं हेड कांस्टेबल रमेश कुशवाहा शामिल थे। थाना चंदौली पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा और किसी भी प्रकार की वारंटों को दबोचने में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी।