कंदवा पुलिस को मिली कामयाबी, इन 2 वारंटियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
कंदवा थाना प्रभारी निरीक्षक हरीश चंद्र द्वारा दो वारंटियों की गिरफ्तारी की गई है। जिन्हे न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा ।
Oct 8, 2021, 13:48 IST
कंदवा पुलिस को मिली कामयाबी
2 वारंटियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
2 वारंटियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
चंदौली जिले में कंदवा पुलिस द्वारा दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है । जिसके विरुद्ध संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही करते हुए न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।
बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशानुसार अपराधियों के गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में कंदवा थाना प्रभारी निरीक्षक हरीश चंद्र द्वारा दो वारंटियों की गिरफ्तारी की गई है। जिन्हे न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा ।
इस संबंध में कंदवा थाना प्रभारी ने बताया कि दो वारंटियों को गिरफ्तार किया गया है । जिसका नाम दुलारे पुत्र रामदेव तथा त्रिवेणी धाम पुत्र रामदेव निवासीगण कंदवा चंदौली है।
इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक हरिश्चंद्र सरोज, कांस्टेबल बसंत यादव, कांस्टेबल शशि कुमार वर्मा सम्मिलित रहे।