अवैध शराब के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार, कन्दवा पुलिस को मिली कामयाबी
कन्दवा पुलिस टीम द्वारा अवैध देशी शराब के साथ सर्वजीत यादव पुत्र हरदेव सिंह यादव निवासी ग्राम ककरैत थाना कन्दवा जनपद चंदौली को गिरफ्तार किया गया है।
Dec 14, 2024, 21:28 IST
चंदौली जिले की कन्दवा पुलिस टीम द्वारा 30 पूछ ब्लू लाइन अवैध देशी शराब के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार अभियुक्त ग्राम ककरैत थाना कन्दवा का रहने वाला है । अभियुक्त के विरुद्ध आगे की कार्रवाई की जा रही है।
बताया जा रहा है कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु दिए गए आदेश के क्रम में कन्दवा पुलिस टीम द्वारा अवैध देशी शराब के साथ सर्वजीत यादव पुत्र हरदेव सिंह यादव निवासी ग्राम ककरैत थाना कन्दवा जनपद चंदौली को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक दयाराम गौतम, उप निरीक्षक साहब लाल तथा कांस्टेबल अक्षय प्रसाद सम्मिलित रहे।