जमानिया मार्ग पर भागने की फिराक में था चोर, कंदवा पुलिस ने दबोचा; पूछताछ में हुआ चोरी की घटना का खुलासा
चंदौली की कंदवा पुलिस ने चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से चोरी का मोबाइल बरामद हुआ है। पूछताछ में उसने अपने साथियों के साथ मिलकर चोरी की बात स्वीकार की है।
45 वर्षीय अभियुक्त गुडडू विन्द गिरफ्तार
चोरी का 'इन्फिनिक्स' मोबाइल बरामद
कम्हरिया गांव के एक घर में हुई थी चोरी
दो अज्ञात साथियों के साथ मिलकर दिया था अंजाम
बहोरा माइनर के पास से हुई आरोपी की गिरफ्तारी
चंदौली जिले की कंदवा थाना पुलिस ने अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। थानाध्यक्ष प्रियंका सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर एक ऐसे शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है, जो पिछले कुछ समय से चोरी की एक वारदात में वांछित चल रहा था। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी किया गया एक एंड्रायड मोबाइल भी बरामद किया है।
बहोरा माइनर के पास से हुई गिरफ्तारी
पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशों के क्रम में कंदवा पुलिस टीम क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश में जुटी थी। इसी दौरान सूचना मिली कि कम्हरिया गांव में हुई चोरी का आरोपी बहोरा माइनर के पास कहीं भागने की फिराक में वाहन का इंतजार कर रहा है। पुलिस ने तत्काल घेराबंदी कर 45 वर्षीय गुडडू विन्द (निवासी ग्राम धमिना) को धर दबोचा। तलाशी के दौरान उसके पास से आसमानी रंग का इन्फिनिक्स मॉडल का एंड्रायड मोबाइल बरामद हुआ।
दो अज्ञात साथियों के साथ मिलकर की थी चोरी
पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि नवंबर 2025 की एक रात दो अज्ञात नकाबपोश व्यक्ति उसे पैसे का लालच देकर अपने साथ कम्हरिया गांव के एक घर में ले गए थे। वहां उन लोगों ने गहने, नकदी और मोबाइल चोरी किया था। हिस्से के रूप में गुडडू को 2000 रुपये और यह मोबाइल मिला था। उसने बताया कि नकदी तो खर्च हो गई, लेकिन मोबाइल उसके पास ही था। जब उसे पता चला कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है, तो वह जिले से बाहर भागने की योजना बना रहा था।
पुलिस टीम की सराहनीय कार्रवाई
इस गिरफ्तारी को अंजाम देने वाली टीम में थानाध्यक्ष प्रियंका सिंह के साथ उपनिरीक्षक गंगाधर मौर्य, कांस्टेबल दिलीप कुमार, धर्मराज और आशीष कुमार शामिल रहे। पुलिस अब आरोपी के उन दो अन्य साथियों की तलाश में जुटी है जिनके साथ मिलकर उसने इस वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था और अपराध नियंत्रण के लिए इस तरह के अभियान निरंतर जारी रहेंगे।