कंदवा पुलिस ने बिहार के शराब तस्कर जुवैद खां को किया गिरफ्तार, बरामद हुयी अवैध अंग्रेजी शराब
 

 


चंदौली जिले के कंदवा पुलिस द्वारा एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। जिसके पास से अवैध अंग्रेजी शराब भी बरामद हुई है। अभियुक्त के विरुद्ध संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।


बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशानुसार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में कंदवा थाना प्रभारी निरीक्षक हरिश्चंद्र सरोज द्वारा गठित टीम द्वारा  मुखबिर की खास सूचना पर दिनांक 31-8-2021 को संबंधित मुकदमा अपराध संख्या 77/2021 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम से संबंधित अभियुक्त वाहन संख्या BR 45K/0946 व 45 अंग्रेजी शराब 8pm 180ml  के साथ गिरफ्तार किया गया ।


इस संबंध में कंदवा थाना प्रभारी निरीक्षक हरिश्चंद्र सरोज ने बताया कि जुवैद खां पुत्र लियाकत खां निवासी ग्राम डुमरी थाना दुर्गावती भभुआ बिहार को गिरफ्तार किया गया है तथा आगे की कार्यवाही की जा रही है ।


इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक अजय कुमार यादव, कांस्टेबल शैलेश यादव, कांस्टेबल सत्येंद्र प्रताप सम्मिलित रहे।