कन्दवा पुलिस ने बिहार में शराब ले जा रहे गुड्डू को दबोचा,  31 टेट्रा पैक अवैध शराब बरामद

कन्दवा पुलिस द्वारा मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर ककरैत पुल के पास अदसड़ मोड़ संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों की चेकिंग के दौरान अभियुक्त गुड्डू कुमार राम पुत्र रमाशंकर राम को पकड़ा गया।
 

देशी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

ककरैत पुल के पास से पुलिस ने पकड़ा

बिहार के कैमूर जिले का रहने वाला है गुड्डू


 

चंदौली जिले की सीमा से बिहार की तरफ आने वाले शराब तस्करों की धर पकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के दौरान कंदवा थाना पुलिस ने 31 पैकेट टेट्रा देसी शराब के साथ एक तस्कर को ककरैत पुल के पास से गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया शराब तस्कर बिहार के कैमूर जिले का रहने वाला है।

बताया जा रहा है कि पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार द्वारा जनपद में अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने तथा अपराध में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु दिये गये निर्देशो के अनुपालन मे चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सदर विनय कुमार सिंह महोदय के निर्देशन व  क्षेत्राधिकारी सदर रामबीर सिंह के पर्यवेक्षण में, प्रभारी निरीक्षक श्यामा तिवारी थाना कन्दवा के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गयी है।

कन्दवा पुलिस द्वारा मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर ककरैत पुल के पास अदसड़ मोड़ संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों की चेकिंग के दौरान अभियुक्त गुड्डू कुमार राम पुत्र रमाशंकर राम को पकड़ा गया। बिहार के कैमूर जिले के डहरक गांव थाना रामगढ का रहने वाला तस्कर  31 पाउच ब्लू लाईम देशी शराब (मसाला) को लेकर बिहार की ओर जा रहा था।

इसको गिरफ्तार करने के बाद अभियुक्त के विरुद्ध थाना कन्दवा पर मुकदमा अपराध संख्या 102/2023 धारा 60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

 इसको गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक श्यामा तिवारी के अलावा उपनिरीक्षक राजीव कुमार पांडेय, कांस्टेबल रजत कुमार पांडेय और मनीष यादव शामिल थे।