कंदवा पुलिस ने 2 शराब तस्करों पर लगाया गैंगस्टर, गाजीपुर के रहने वाले हैं दोनों शातिर
 

कंदवा थाना पुलिस द्वारा अवैध शराब की तस्करी करने वाले 1 अभियोग में  शामिल 2 शातिर अपराधियों के खिलाफ  गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गयी है।
 
चंदौली जिले की पुलिस द्वारा संगठित और पेशेवर अपराधियों, शराब तस्करों, पशु तस्करों के साथ-साथ चोरी व लूट जैसे अपराधों में शामिल लोगों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में कंदवा थाना पुलिस द्वारा अवैध शराब की तस्करी करने वाले 1 अभियोग में  शामिल 2 शातिर अपराधियों के खिलाफ  गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गयी है।

बताया जा रहा है कि जिले के एसपी अनिल कुमार ने जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने तथा अपराध में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु दिये गये निर्देश के अनुपालन मे चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना प्रभारी सलिल स्वरुप आदर्श ने अवैध शराब की तस्करी में लिप्त 2 शातिर अपराधियों (एक लीडर व एक उसके साथी)  पर गैंगस्टर एक्ट से सम्बन्धित कार्रवाई की गयी है।


गैंगलीडर – प्रेमचन्द्र चौरसिया पुत्र स्व0 शम्भूनाथ निवासी ग्राम नियर पाण्डेय मोड कस्बा जमानिया थाना जमानिया जनपद गाजीपुर उम्र 50 वर्ष
गैंग सदस्य 2- श्रवण उर्फ सरवन पुत्र हरीराम निवासी वार्ड नं0 05 लोदीपुर जमानिया थाना जमानिया जनपद गाजीपुर उम्र 33 वर्ष

अभियुक्तगण का अपराधिक इतिहास–
1.    1-मु0अ0सं0 94/2023 धारा 382/411 भा0द0वि0 व 4/25 आर्म्स एक्ट थाना कन्दवा जनपद चन्दौली
2.    मु0अ0स0 10/2024 धारा 3(1) गैगेस्टर एक्ट

कार्यवाही  करने वाली टीम में प्रभारी सलिल स्वरुप आदर्श के साथ कांस्टेबल मनीष यादव व श्रीकान्त यादव शामिल थे।