सदर कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 838 लीटर शराब के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार
शराब बिहार ले जाने की थी तैयारी
बाउंड्री के अंदर छिपाकर रखी गई थी खेप
तीनों चंदौली के रहने वाले हैं तस्कर
चंदौली जिले में अवैध शराब तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना चंदौली पुलिस टीम को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 838.56 लीटर अवैध शराब बरामद करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। यह शराब बिहार राज्य में तस्करी के लिए तैयार की गई थी, जिसे रामपुर मचिया स्थित एक देशी शराब ठेके के पास बाउंड्री वॉल के अंदर बोरे में भरकर छिपाया गया था।
पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर चलाए जा रहे इस विशेष अभियान की निगरानी अपर पुलिस अधीक्षक अनंत चंद्रशेखर (IPS) और क्षेत्राधिकारी सदर देवेंद्र कुमार ने की। कार्रवाई का नेतृत्व प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने किया।
क्या-क्या हुआ बरामद
* 80 पेटी देशी शराब (200 ML प्रति पाउच, कुल 3600 पाउच) – 720 लीटर
* 7 पेटी बीयर (500 ML प्रति कैन, कुल 168 कैन) – 84 लीटर
* 4 पेटी अंग्रेजी शराब (8PM) (180 ML प्रति पाउच, कुल 192 पाउच) – 34.56 लीटर
इस तरह से देखा जाए तो कुल बरामद शराब की मात्रा 838.56 लीटर है, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत करीब 3.5 लाख रुपये आंकी गई है।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान
* अखिलेश यादव पुत्र अवधेश यादव, निवासी ग्राम मचिया, थाना व जिला चंदौली
* अशोक यादव पुत्र स्व. श्याम गहन यादव, निवासी ग्राम हलुआ, थाना सैयदराजा
* श्याम बिहारी यादव पुत्र हरिनारायण यादव, निवासी ग्राम मचिया, थाना व जिला चंदौली
इन तीनों के विरुद्ध थाना चंदौली पर मुकदमा अपराध संख्या 194/2025, धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है और अग्रिम विधिक कार्रवाई जारी है।
कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम में कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह, नवीन मंडी के चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक रावेन्द्र सिंह, हेड कांस्टेबल प्रदीप कुमार, धीरेन्द्र यादव, कांस्टेबल सागर यादव, नीलकमल यादव प्रमुख थे। पुलिस अधीक्षक ने टीम को इस सफल कार्रवाई के लिए सराहना पत्र देने की घोषणा की है और अवैध शराब के खिलाफ इसी तरह अभियान जारी रखने की बात कही है।