आखिरकार पुलिस ने 1410 किलोग्राम चोरी के कोयले के साथ 6 चोरों को किया गिरफ्तार
 

सूचना के बाद टीम ने मौके पर छापेमारी कर छह लोगों को वहां से धर दबोचा। बताया कि इस दौरान उनके पास से 1410 किलो चोरी का कोयला बरामद किया। 
 

सिद्धार्थ सिंह के कोल डिपो में हुयी थी चोरी

शुक्रवार की चोरी का पुलिस ने किया खुलासा

चोरी के आरोप में 6 लोगों को दबोचते हुए भेजा जेल 

मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने सोमवार की देर रात लगभग एक बजे कृष्णा नगर कॉलोनी स्थित पानी की टंकी के पास से कोयला चोरी के आरोप में 6 लोगों को दबोचते हुए जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने उनके पास से 1410 किलोग्राम चोरी का कोयला बरामद कर लिया है। पुलिस चोरों को कोयले के साथ मुगलसराय कोतवाली ले आकर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने सभी को जेल भेज दिया।
 

इस मामले की जानकारी देते हुए मुगलसराय कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दीनदयाल पांडेय ने बताया कि सोमवार की रात सूचना मिली कुछ संदिग्ध लोग कृष्णा नगर कालोनी स्थित पानी टंकी के पास मौजूद है। सूचना के बाद टीम ने मौके पर छापेमारी कर छह लोगों को वहां से धर दबोचा। बताया कि इस दौरान उनके पास से 1410 किलो चोरी का कोयला बरामद किया। 

इसके बाद पुलिस चोरी के कोयले के साथ सभी लोगों को पकड़कर मुगलसराय कोतवाली ले आई। पुलिस के अनुसार पकड़े चोरों की पहचान जीयन चौहान, महेश सिंह, राहुल चौहान, कान्हा, आकाश चौहान निवासीगण चौहान बस्ती, चंदासी कोतवाली मुगलसराय, जिला चंदौली, राहुल विश्वकर्मा निवासी ग्राम माधवपुर थाना बख्तियारपुर, जिला पटना बिहार के रूप में हुई। आरोपियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर सभी को मंगलवार को जेल भेज दिया गया।

आपको याद होगा कि कोयले का व्यापार करने वाले सिद्धार्थ सिंह ने शुक्रवार की रात में हुयी चोरी के मामले में शिकायत की थी कि लगभग आधे दर्जन चोर गाड़ी लेकर डिपो में पहुंचे और वहां पर मौजूद मेठ को पकड़कर एक कमरे में बंद कर दिया और वहां पर बाकायदा अपनी गाड़ी लगाकर लगभग 2 टन कोयला लादकर चलते बने।