बलुआ पुलिस ने अवैध असलहा व कारतूस के साथ कृष्णकांत उर्फ पुच्चू गिरफ्तार, भौकाल के लिए बिहार से खरीदा था हथियार

तलाशी लेने पर युवक के कब्जे से एक 315 बोर का अवैध असलहा, दो जिंदा कारतूस और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया।
 

रईया मोड़ पर चेकिंग के दौरान पकड़ा गया आरोपी

अवैध असलहा और दो जिंदा कारतूस बरामद

स्कार्पियो वाहन व मोबाइल फोन भी जब्त

चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनंत चंद्रशेखर (IPS) व क्षेत्राधिकारी सकलडीहा स्नेहा तिवारी के पर्यवेक्षण में चल रहे अपराध निरोधक अभियान के तहत बलुआ पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। थाना प्रभारी अतुल कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान एक युवक को अवैध असलहे और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।

आपको बता दें कि पुलिस टीम ने रईया मोड़ (ग्राम रईया) के पास चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध स्कार्पियो वाहन (UP62R0777) को रोका। तलाशी लेने पर युवक के कब्जे से एक 315 बोर का अवैध असलहा, दो जिंदा कारतूस और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान कृष्णकांत उर्फ पुच्चू पुत्र महेंद्र निवासी ग्राम चक गुरेरा, थाना बलुआ, जनपद चंदौली (उम्र 21 वर्ष) के रूप में हुई।

अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि उसने यह असलहा बिहार के मुंगेर से खरीदा था, हालांकि वह जिस व्यक्ति से हथियार लाया था, उसका नाम-पता नहीं जानता। उसने पुलिस को बताया कि वह यह असलहा लोगों में भय पैदा करने और रुतबा कायम करने के लिए रखता था।

पुलिस ने उसके खिलाफ मुक़दमा अपराध संख्या 266/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर वाहन को 207 एमवी एक्ट में सीज कर दिया है।

अभियुक्त के खिलाफ पहले से भी मारपीट और धमकी का एक मुकदमा (मुक़दमा अपराध संख्या 133/2023 धारा 323/504/506 भारतीय दंड विधान) दर्ज है।

गिरफ्तारी टीम में थाना प्रभारी अतुल कुमार, चौकी प्रभारी मोहरगंज सुबाष कुमार गौतम, और पुलिसकर्मी कृष्ण कुमार यादव, अनुज कुमार वर्मा, अल्ताफ अहमद शामिल रहे।