तालिबानी सजा देकर मार दिया गया मानसिक बीमार कुंदन राम, जांच करेगी पुलिस
चंदौली जिले के चहनिया ब्लॉक के महरखा गांव निवासी कुंदन राम पागल था जिसके कारण वह लोगों पर हमला कर धारदार हथियार से घायल कर देता था। कई घायलों ने आक्रोश में पागल को ऐसी तालिबानी सजा दी कि उसकी मौत हो गई।
वायरल वीडियो में आप देखेंगे तो आपका कलेजा कांप जाएगा। पागल की मौत के बाद जहाँ आधा दर्जन गांव के लोग सुकून महसूस कर रहे है। वहीँ इस तरह का निर्मम हत्या मानवता को शर्मसार करने वाला है।
बताते चलें कि चहनियां ब्लॉक के मारखा गांव निवासी शिव भजन राम का बड़ा पुत्र कुंदन राम पागल होकर वह अक्सर बांका लेकर चलता था कई लोगों को वह बांके के प्रहार से घायल भी कर दिया था, जिसे लगभग आधा दर्जन गांव के लोग उसको देखते ही भागते थे। गुरुवार को गांव के ही एक लड़के को उसने बांका मारकर घायल कर दिया जिससे उसके परिजन व अन्य घायल आक्रोशित होकर उसका हाथ पैर बांधकर निर्दयता पूर्वक राड व डंडे से पिटाई की है। तब तक उसे पीटते रहे जब तक उसकी मौत हो गई।
हालांकि उसके हमले की शिकायतों से परिजन भी परेशान थे और उसे कहीं अन्यत्र भेजने के लिए लोगों से कह रहे थे। उसकी मौत के बाद परिजनों को भी बहुत शिकवा शिकायत नहीं है, लेकिन जिस तरह की तालिबानी कार्यवाही की गई ही उसे देखने के बाद समाज मे निरंकुशता फैल जाएगी।
आप को बता दें कि पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । इस संबंध में अलीनगर थाना अध्यक्ष संतोष सिंह ने बताया कि परिजन बताएं कि वह बीमार है और उसकी मौत हो गई है, जांच की कार्यवाही की जा रही है।