डेवढिल गांव से कोतवाली पुलिस ने पकड़ी 1 वारण्टी, इस मामले में दर्ज था मुकदमा
घर से अभियुक्त किया गया गिरफ्तार
उपनिरीक्षक राजेन्द्र यादव ने की कार्रवाई
वारण्टियों के विरुद्ध चलाया जा रहा है अभियान
चंदौली जिले में पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवम् वांछित अपराधियों व वारण्टियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक सदर व क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक गगन राज सिंह के देखरेख में उपनिरीक्षक राजेन्द्र यादव ने अपने हमराही हेडकांस्टेबल रविन्द्र यादव के साथ मिलकर वारण्टी कुन्जबिहारी पुत्र भगवानदास निवासी ग्राम डेवढिल से अरेस्ट कर लिया।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि 35 वर्षीय इस वारंटी को उसके घर दबिश देकर घर से ही गिरफ्तार किया गया। इसके बाद आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। इसके खिलाफ मुकदमा नंबर 1074/15 मुकदमा अपराध संख्या 72/13 धारा 323/504 आईपीसी के तहत चंदौली कोतवाली में दर्ज था।
गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक राजेन्द्र यादव के साथ हेड कांस्टेबल रविन्द्र यादव शामिल थे।