दरवाजे की कुंडी में फांसी लगाकर लटक गयी लक्ष्मीना, ऐसा पता चली घटना

इसी बीच शाम 5 बजे के लगभग लक्ष्मीना देवी कुंडी में रस्सी के सहारे गले में फांसी का फंदा लटका कर झूल गई, जिससे उसकी मौत हो गई।
 

 विवाहिता ने गले में फांसी लगाकर दे दी जान

2017 में हुआ था विवाह, लक्ष्मीना देवी के पास नहीं थी कोई संतान

मायके वालों को भी बुलाकर पुलिस कर रही है जांच पड़ताल
 

 चंदौली जिला के इलिया थाना अंतर्गत घोड़सारी गांव में शुक्रवार की शाम विवाहिता लक्ष्मीना देवी (24 वर्ष) ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे पर झूलकर अपनी एक लीला समाप्त कर ली।

  घोड़सारी गांव निवासी मजदूर राजेश कुमार के पुत्र शरद कुमार का विवाह चंदौली थाना क्षेत्र के हथियानी गांव में मुन्ना राम की पुत्री लक्ष्मीना देवी के साथ वर्ष 2017 में हुआ था। इस दौरान लक्ष्मीना देवी को कोई संतान नहीं हुआ। आज ही दिन में पति शरद कुमार गांव के कुल 5 साथियों के साथ बनारस में काम करने गया हुआ था। शरद के पिता राजेश कुमार कलानी गांव में एक कबाड़ी की दुकान पर नौकरी करते हैं। 
बताया जा रहा है कि घटना के वक्त वह अपने ड्यूटी पर गए हुए थे तथा राजेश की माता गांव के सिवान में मवेशियों के चारा के लिए घास काटने गई हुई थी। 

इसी बीच शाम 5 बजे के लगभग लक्ष्मीना देवी कुंडी में रस्सी के सहारे गले में फांसी का फंदा लटका कर झूल गई, जिससे उसकी मौत हो गई। घास काटकर वापस लौटी लक्ष्मीना देवी की सास बहू के कमरे का दरवाजा खुलवाने के लिए काफी आवाज लगाई लेकिन कोई सुगबुगाहट नहीं मिला। जिस पर आसपास के लोगों को बुलाकर दरवाजा खुलवाना चाहा, लेकिन दरवाजा नहीं खुल पाया तो दरवाजे में बने सुराग से लोगों ने देखा तो लक्ष्मीना देवी कुंडी के सहारे गले में फांसी का फंदा लगाकर लटकी हुई थी।

इसके बाद आसपास के लोगों की मदद से दरवाजा खुलवा कर घटना की सूचना पुलिस को दी गई।  पुलिस ने मौका मुआयना करने के बाद क्राइम ब्रांच चंदौली को सूचना देकर मौके पर बुलवाया गया। तब तक पुलिस क्षेत्राधिकारी रघुराज भी मौके पर पहुंच गए और दरवाजे का कुंडी तोड़वाकर शव को कमरे से बाहर निकाला गया। 

वहीं मृतका के मायके वालों को घटना की सूचना दे दी गयी है। सूचना पर मायके के लोग मौके पर पहुंच चुके थे और पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है। 

  पुलिस क्षेत्राधिकारी रघुराज ने बताया कि सबको पीएम भेजने की तैयारी की जा रही है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा।