बोगा ने ले ली लाल बिहारी की जान, केवल दिलासा देते रहे मौके पर पहुंचे नेता व अफसर
 

चंदौली जिले की सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के बरठी गांव निवासी लाल बिहारी राम की ट्रैक्टर बोगा से दबकर मौत हो गई है।
 

अवैध रूप से चल रहे बोगा ने ले ली एक गरीब की जान

कौन पालेगा गरीब का परिवार

नेता अफसर दे रहे हैं लंबा चौड़ा आश्वासन
 

चंदौली जिले की सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के बरठी गांव निवासी लाल बिहारी राम की ट्रैक्टर बोगा से दबकर मौत हो गई है। मौत के बाद चक्काजाम कर रहे लोगों को समझाते हुए मौके पर पहुंचे कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र सिंह मुन्ना और भाजपा के परम दावेदार प्रत्याशी सूर्यमुनी तिवारी भी अपने समर्थकों के साथ पहुंच गए और न्याय दिलाने की बात कही।  

 बताते चलें कि लाल बिहारी राम उम्र 50 वर्ष पुत्र बीपतु राम निवासी बरठी ग्राम किसी काम से नई बाजार गए हुए थे। इस कड़ाके की ठंड में ठिठुरते हुए वह अपने गांव आ रहे थे तभी इस बरठी ग्राम की तरफ से ट्रैक्टर में लगे बड़ी ट्रॉली, जिसे बोगा कहा जाता है बालू उतारकर पूरी रफ्तार से नई बाजार की तरफ जा रहा था और बरठी ग्राम सभा से आगे उसने लाल बिहारी को रौंदते हुए निकल गया। जिससे लाल बिहारी की दुर्घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई।

मृत्यु की खबर पाकर पूरे परिवार में कोहराम मच गया। पत्नी और पुत्र के साथ घटनास्थल पर पूरा गांव टूट पड़ा और मरे हुए लाल बिहारी के पार्थिव शरीर को वहीं रोड पर रखकर पूरे गांव के लोगों ने सड़क जाम कर दिया। देखते ही देखते दोनों तरफ से आने वाले वाहनों की कतार लग गई। मौके पर सकलडीहा कोतवाली प्रभारी विनोद मिश्रा पहुंचे और समझाने का पूरा प्रयास किया परंतु परिवार और गांव के लोगों की मांग जिलाधिकारी महोदय को लेकर है कि जब तक जिला अधिकारी महोदय नहीं आएंगे तब तक चक्का जाम किए रहेंगे। 

बताते चलें कि छोटा मोटा काम करके अपने परिवार का पालन पोषण करने वाले लाल बिहारी की दो पुत्रियां जिनका विवाह कर चुके हैं और एक 20 वर्षीय पुत्र है और पत्नी को घर में अकेला छोड़ कर चले गए। वही मौके पर पता चलने पर कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र सिंह मुन्ना और भाजपा के परम दावेदार प्रत्याशी सूर्यमुनी तिवारी भी अपने समर्थकों के साथ पहुंच गए और न्याय दिलाने की बात कही।