चंदौली में लेखपाल की कार्यशैली से खूनी संघर्ष: लाठी-डंडे और चाकू चले, दोनों पक्षों के 10 लोग लहूलुहान
चंदौली के धरहरा मढ़ई गांव में सरकारी जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इस हिंसक झड़प में 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है। ग्रामीणों ने इस पूरे विवाद का जिम्मेदार क्षेत्र के लेखपाल को ठहराते हुए भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं।
सरकारी खलिहान की जमीन पर अवैध कब्जे का विवाद
लाठी-डंडों के साथ चाकूबाजी में आधा दर्जन से अधिक घायल
सकलडीहा सीएचसी से जिला चिकित्सालय रेफर हुए मरीज
ग्रामीणों ने लेखपाल पर लगाया घूसखोरी और पक्षपात का आरोप
भारी तनाव के बाद गांव में पुलिस बल तैनात
iचंदौली जिले की सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के धरहरा मढ़ई गांव में बुधवार को सरकारी जमीन पर कब्जे की खुन्नस ने खूनी मोड़ ले लिया। दो पक्षों के बीच हुई भीषण मारपीट में कुल 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों की स्थिति नाजुक देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। घटना स्थल पर चीख-पुकार और खून से सने कपड़ों के बीच गांव में दहशत का माहौल है।
भ्रष्ट लेखपाल पर ग्रामीणों का फूटा गुस्सा
ग्रामीणों ने इस पूरी हिंसा के लिए क्षेत्र में तैनात लेखपाल को जिम्मेदार ठहराया है। ग्रामीणों का गंभीर आरोप है कि लेखपाल मोटी रकम लेकर सरकारी जमीनों और तालाबों पर अवैध कब्जा करवा रहा है। स्थानीय लोगों ने यहाँ तक दावा किया कि लेखपाल 'फोन-पे' के जरिए घूस लेता है और पूर्व में शिकायत के बावजूद उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। लोगों ने आरोपी लेखपाल के तत्काल स्थानांतरण और कड़ी जांच की मांग की है।
पुलिस का है ये दावा
घटना की सूचना मिलते ही सकलडीहा कोतवाल दिलीप श्रीवास्तव ने मौके का मुआयना किया। उन्होंने बताया कि सरकारी जमीन को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई है और घायलों को इलाज के लिए भेजा गया है। हालांकि, पुलिस ने तलवारबाजी की बात से इनकार किया है। गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए फोर्स तैनात कर दी गई है और तहरीर के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।