एंबुलेंस में भरकर बिहार जा रही शराब बरामद, सैयदराजा पुलिस को देख तस्कर हुआ फरार
एम्बुलेंस से साढे 5 लाख की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद
एंबुलेंस में मरीज नहीं जा रही थी शराब
एमपी नंबर की गाड़ी से हो रही थी शराब तस्करी
चंदौली जिले के सैयदराजा पुलिस को मुखबिर के जरिए मिली सूचना के आधार पर उसे समय सफलता मिली जब सैयदराजा पुलिस ने नौबतपुर पुलिस बूथ के पास जाम लगाकर चेकिंग अभियान शुरू कर दिया। तभी एमपी के गाड़ी नंबर MP 32 DA 0106 एम्बुलेंस में भरी हुई अवैध शराब बरामद हुई और ड्राइवर मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया । पुलिस एंबुलेंस को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही में जुट गई है।
बता दें कि चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार द्वारा जनपद में अपराध एवं अवैध शराब तथा मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले गिरोहों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक तथा सदर क्षेत्र अधिकारी के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के क्रम में मुखबिर के जरिए मिली सूचना के आधार पर सैयदराजा थाना के निरीक्षक अशोक मिश्रा को मिली सूचना पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था।
चेकिंग अभियान के दौरान इनोवा कार जिस पर एंबुलेंस लिखा हुआ था तथा सायरन व बत्ती भी लगी हुई थी । जब ड्राइवर ने नौबतपुर पुलिस बूथ के पास चेकिंग को देखा तो एंबुलेंस को ट्रक के पीछे छोड़कर फरार हो गया।
इसी दौरान पुलिस की निगाह पड़ी तो पुलिस ने तत्काल एंबुलेंस की चेकिंग की तो उसमें 39 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई । जिसके आधार पर नाजायज अंग्रेजी शराब को लेकर अज्ञात के विरुद्ध सैयदराजा थाना पर मुकदमा अपराध संख्या 180 / 2023 धारा 60 /63 आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर विधि कार्यवाही की जा रही है।
वही इस संबंध में सैयदराजा थाने के निरीक्षक अशोक मिश्रा ने बताया कि इनोवा कर संख्या एमपी 32 MP 32 DA 0106 जिस पर एंबुलेंस लिखा हुआ था, उसमें 7 पेटी मैकडॉनल्ड 750ML कुल 48 बोतल, 9 पेटी मैकडॉनल्ड' 375 ML, कुल 206 बोतल ,12 पेटी मैकडॉनल्ड 180 ML कुल 576 बोतल , चार पेटी ब्लू ऑफिसर चॉइस 750 ML कुल 48बोतल , सात पेटी सिंग्रेचर 750 ML कुल 48 बोतल, इनोवा कर संख्या MP 32 DA 0106 को बरामद किया गया। बरामद शराब 346 लीटर वहीं इसकी कीमत लगभग साढे 5 लाख बताई जा रही है ।
इसकी बरामदगी निरीक्षक अशोक कुमार मिश्रा, निरीक्षक श्रीकांत पांडेय, कांस्टेबल अजय पटेल ,हेड कांस्टेबल अश्वनी सिंह ,कांस्टेबल गुंजन तिवारी ,कांस्टेबल सोनू सिंह ,कांस्टेबल महाराणा प्रताप तथा कांस्टेबल अरविंद मौर्य शामिल थे।