भाजपा नेता की आड़ में शराब तस्करी, गाड़ी पर लगा है दर्जाधारी मंत्री का स्टीकर

मजे की बात यह है कि इस गाड़ी पर आगे पीछे दोनों तरफ उनका स्टीकर लगाकर शराब की तस्करी की जा रही थी, जबकि पकड़े गए दोनों शराब तस्कर बिहार के रहने वाले हैं।
 

ओबीसी आयोग के सदस्य शिवमंगल बियार के नाम पर शराब तस्करी

देखिए सैयदराजा पुलिस ने पकड़ी है गाड़ी व तस्कर

चंदौली जिले के रहने वाले हैं शिवमंगल बियार

 

चंदौली जिले की सैयदराजा थाना पुलिस ने एक ऑटो और एक भारतीय जनता पार्टी के नेता की स्टीकर लगी स्कॉर्पियो गाड़ी से शराब तस्करी का मामला पकड़ा है। इस दौरान दोनों गाड़ियों से पुलिस को भारी मात्रा में शराब मिली है।

  <a href=https://youtube.com/embed/IWvy5ZEVFfk?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/IWvy5ZEVFfk/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px none; overflow: hidden;" width="640" height="360" frameborder="0">

 जानकारी में बताया जा रहा है कि चंदौली पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देशन में चलाए जा रहे शराब तस्करों और अपराधियों के खिलाफ अभियान के दौरान सैयदराजा थाना पुलिस ने खेदाई नारायणपुर गांव के पास दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से अलग-अलग ब्रांड की अंग्रेजी व देशी शराब बरामद की है जो एक स्कॉर्पियो और टेंपो में लादकर बिहार में तस्करी के लिए ले जा रहे थे।

 सैयदराजा पुलिस की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि इनके पास से एक जम्मू कश्मीर नंबर की स्कॉर्पियो गाड़ी और एक बिना नंबर का ऑटो बरामद किया गया है, जो स्कॉर्पियो गाड़ी शराब तस्करों के पास से मिली है उसे पर चंदौली जिले में रहने वाले भारतीय जनता पार्टी के नेता और राज्य मंत्री का दर्जाधारी व ओबीसी आयोग के सदस्य शिवमंगल बियार का स्टीकर लगा हुआ है। मजे की बात यह है कि इस गाड़ी पर आगे पीछे दोनों तरफ उनका स्टीकर लगाकर शराब की तस्करी की जा रही थी, जबकि पकड़े गए दोनों शराब तस्कर बिहार के रहने वाले हैं।

इसे भी पढ़ें.... उत्तर प्रदेश पिछड़ा आयोग के सदस्य व दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री शिवमंगल वियार का स्वागत

वही गिरफ्तार अभियुक्तों में  सिंट्टू सिंह यादव उर्फ शिव शंकर पुत्र संतोष सिंह यादव व  दूसरा व्यक्ति रोशन यादव पुत्र कमलेश यादव हैं। दोनो व्यक्ति थाना दुर्गावती भभुआ बिहार का निवासी हैं। वही इनके पास से रेडिको 8पीएम 432 पाउच शराब बरामद की गई है। ब्लू लाइन देसी शराब मसाला 473 पाउच बरामद की गई। इसके साथ ही साथ एक स्कार्पियो वाहन संख्या jh01 एके 5225 तथा एक टेंपो जो कि बिना नंबर का है। जिस पर चेचिस संख्या एमडी 2B17 AX 5NWB  24 907 अंकित  है।

इस शराब को बरामद करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह, उप निरीक्षक  जमीलउद्दीन खान, उप निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह , हेड कांस्टेबल अजीत मिश्रा, हेड कांस्टेबल रत्नेश पांडे, कांस्टेबल शुभम पांडे सम्मिलित रहे।