ट्रेन बिहार की ओर शराब लेकर जा रहे थे तस्कर, 8 लाख रुपये की शराब बरामद

तलाशी लेने पर पुलिस ने कुल 121 पेटी अवैध शराब बरामद की। इसमें 100 पेटी ब्लू लाइम देसी शराब, 4 पेटी रॉयल स्टैग अंग्रेजी शराब और 17 पेटी हेवर्ड्स 5000 बोल्ड स्ट्रांग बीयर शामिल है।
 

चंदौली पुलिस की बड़ी कार्रवाई

ट्रेन से ले जाई जा रही 8 लाख रुपये की अवैध शराब जब्त

RPF के साथ मिलकर एक तस्कर  को किया गिरफ्तार

चंदौली जनपद में अवैध शराब तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सैयदराजा पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की संयुक्त टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। टीम ने ट्रेन के माध्यम से दूसरे राज्य ले जाई जा रही 8 लाख रुपये की अवैध शराब जब्त की और मौके से एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया।

<a style="border: 0px; overflow: hidden" href=https://youtube.com/embed/7PLDoGxiv0k?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/7PLDoGxiv0k/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">

पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर चलाए गए इस अभियान के क्रम में, प्रभारी निरीक्षक सैय्यदराजा विन्देश्वर प्रसाद पाण्डेय के नेतृत्व में 30 अगस्त 2025 को सुबह करीब 4:15 बजे नौबतपुर रेलवे लाइन पुलिया के पास घेराबंदी की गई। सूचना मिली थी कि एक तस्कर ट्रेन की चेन खींचकर शराब की पेटियां उतारने का प्रयास कर रहा है।

बरामदगी और गिरफ्तारी का ब्यौरा
पुलिस और आरपीएफ की टीम ने घेराबंदी कर मौके से एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान रंजीत कुमार यादव (पुत्र बृहस्पति यादव) निवासी जवड़ा महसू, थाना अम्बा, जिला औरंगाबाद, बिहार के रूप में हुई है।

<a style="border: 0px; overflow: hidden" href=https://youtube.com/embed/4IUbjzq10Ag?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/4IUbjzq10Ag/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">

तलाशी लेने पर पुलिस ने कुल 121 पेटी अवैध शराब बरामद की। इसमें 100 पेटी ब्लू लाइम देसी शराब, 4 पेटी रॉयल स्टैग अंग्रेजी शराब और 17 पेटी हेवर्ड्स 5000 बोल्ड स्ट्रांग बीयर शामिल है। बरामद की गई कुल शराब की मात्रा 1140 लीटर है, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 8 लाख रुपये है। इसके अलावा, अभियुक्त के पास से एक एन्ड्रॉइड मोबाइल फोन भी जब्त किया गया है।

गिरफ्तारी और बरामदगी के आधार पर, सैय्यदराजा थाने में अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या- 249/2025 के तहत उत्पाद शुल्क/आबकारी अधिनियम की धाराओं 60 और 63 में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। इस कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक विन्देश्वर प्रसाद पाण्डेय के साथ-साथ उप निरीक्षक संतोष कुमार यादव और आरपीएफ के उप निरीक्षक इन्द्र कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी और आरपीएफ कर्मी शामिल थे।