बलुआ इलाके में ऐसे पकड़ा गया शराब की दुकान का लुटेरा
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले में शराब की दुकान पर लूट और हत्या के प्रयास में शामिल युवक बुधवार की रात मथेला नहर पुलिया के पास बलुआ पुलिस के हत्थे चढ़ गया। आरोपित के पास लूट में इस्तेमाल की गई बाइक भी बरामद की गई। अपर पुलिस अधीक्षक प्रेमचंद ने गुरुवार को पुलिस लाइन स्थित कार्यालय में मामले का खुलासा किया।
उन्होंने बताया कि एसपी हेमंत कुटियाल ने जिले में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। इसके तहत सकलडीहा क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में बलुआ पुलिस बुधवार की रात चहनियां चौराहे पर गश्त कर रही थी। तभी करीब 10:05 बजे मुखबिर से सूचना मिली कि शराब के ठेके पर लूट और हत्या का प्रयास करने वाला युवक पपौरां की तरफ से सफेद रंग की अपाची बाइक से आ रहा है। इसपर पुलिस ने घेरेबंदी कर मथेला नहर पुलिया के समीप से गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान आरोपित पास से घटना में शामिल बाइक बरामद किया गया। पकड़ा गया बलुआ थाना क्षेत्र के बीसापुर निवासी विनय प्रकाश उर्फ बंटी ने पूछताछ में स्वीकार किया कि घटना के समय अपने साथी धानापुर थाना क्षेत्र के करी ग्राम निवासी सुनील यादव उर्फ बकाटू और बलुआ थाना क्षेत्र के नादी ग्राम निवासी आशुतोष यादव उर्फ चिटकू यादव अपाची बाइक पर बैठकर शराब ठेका पर गए। तीनों एक साथ बीयर की दुकान के काउंटर के सामने पहुंच गए और बकाटू ने सेल्समैन के उपर तमंचा लगाकर धमकाते हुए दुकान का दरवाजा खुलवाया।
इसके बाद तीनों बीयर के दुकान के अंदर घुस गए। सेल्समैन को एकलात मारा तो वह डर के मारे दुकान से निकलकर भाग गया और आशुतोष उर्फ चिटकू यादव ने दुकान से पांच हजार रुपया बीयर की बोतल लेकर बाहर निकले। तभी बकाटू ने तमंचे से फायर कर दिया और गोली उधम सिंह यादव को लग गई। इसके बाद तीनों उसी बाइक पर बैठकर तमंचे से फायर करते हुए भाग निकले।
पुलिस टीम में बलुआ थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, उपनिरीक्षक शिवशंकर सिंह, मोहन प्रसाद के अलावा पुलिस कर्मी अरविंद भारद्वाज, बृजेश चौधरी, विनोद सिंह, राकेश यादव, उमेश यादव शामिल रहे।