बदमाशों ने दिनदहाड़े असलहा सटा कर फोटोग्राफर के कैमरे लूटे, देखिए तस्वीर
 

युवक ने बताया कि बैग में कैमरा सहित लेंस, दो बैटरी और चार्जर भी था। भुक्तभोगी द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज से मामले की छानबीन शुरू कर दी।
 

चंदौली जिले में लूट की घटना

  धानापुर चहनियां मार्ग पर हुयी लूट

सीसीटीवी फुटेज में कुछ संदिग्धों की मिली है फोटो

चंदौली जिले के धानापुर थाना अंतर्गत बाइक सवार तीन बदमाशों ने दिनदहाड़े असलहा सटा कर युवक से लाखों रुपए के कैमरे लूट कर भाग निकले। मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिए मामले की छानबीन कर रही है।

आपको बता दें कि कस्बा निवासी दीपक प्रजापति अपने सहयोगी के द्वारा फोटोग्राफी का काम कराते हैं, शनिवार को उनका सहयोगी सुजीत फोटोग्राफी कर लौट रहा था। तभी धानापुर चहनियां मार्ग पर नरौली चौराहा से पहले लघुशंका करने के लिए रुका तभी अपाचे बाइक पे सवार मुंह बांधे तीन बदमाश डीएसएलआर कैमरे वाले बैग को छीनने लगे। विरोध करने पर बाइक सवार बदमाशों ने असलहा सटा दिया और बैग लूट कर भाग निकले।

युवक ने बताया कि बैग में कैमरा सहित लेंस, दो बैटरी और चार्जर भी था। भुक्तभोगी द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज से मामले की छानबीन शुरू कर दी। दिनदहाड़े हुई घटना से लोगो में हड़कंप मच गया।

इस संबंध धानापुर थाना प्रभारी प्रशांत सिंह ने बताया कि दीपक प्रजापति के तहरीर पर मामले की जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज में कुछ संदिग्धों की फोटो मिली है।