बड़ी मशक्कत के बाद ऐसे पकड़े गए लुटेरे, लूट की रकम बरामद

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली मुनीब को गोली मारकर लूट की घटना को अंजाम देने वाला मास्टरमाइंड शातिर अभियुक्तों को ₹89000 के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया । बताते चलें कि 14 दिसंबर को सदर कस्बा में चीनी व्यापारी संजय कुमार के मुनीब से 89 हजार रुपए की गोली मारकर लूट को अंजाम देने वाले मास्टरमाइंड पड़ोसी
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली मुनीब को गोली मारकर लूट की घटना को अंजाम देने वाला मास्टरमाइंड शातिर अभियुक्तों को ₹89000 के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया ।

बताते चलें कि 14 दिसंबर को सदर कस्बा में चीनी व्यापारी संजय कुमार के मुनीब से 89 हजार रुपए की गोली मारकर लूट को अंजाम देने वाले मास्टरमाइंड पड़ोसी विकास पासवान व शिवकुमार मिश्रा को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार अभियुक्तों में से एक विकास पासवान द्वारा घटना से सम्बन्ध में नाम बताया गया, जिसमें शिवकुमार मिश्र उर्फ शिवम पुत्र प्रेम शंकर मिश्र निवासी मसौनी थाना चंदौली दूसरे अभियुक्त योगेश कुमार मिश्र उर्फ नारद पुत्र राम आशीष मिश्र निवासी मसौनी थाना चंदौली, अश्वनी कुमार मिश्र पुत्र स्वर्गीय दीनदयाल मिश्र निवासी वार्ड नंबर 12 गौतम नगर थाना चंदौली का नाम बताया।

इस सम्बन्ध में विकास पासवान ने बताया कि पूरी योजना के अनुसार हम चारों नवही पुलिया पर लूट के पश्चात मिले थे तथा अश्वनी मिश्रा लूट का पैसा बैग सहित मुझे दिया और उसने बताया कि मुनीब द्वारा बैग न छोड़ने पर मैंने उसके पैर में गोली मारकर बैग छीन लिया तथा लूट का पैसा मुझे घर पर रखने के लिए दिया। नजदीक घर होने के कारण कोई मुझ पर शक नहीं करेगा । इसके बाद वहां से हम सभी अलग-अलग स्थान पर चले गए।

इस संबंध में विकास द्वारा बताया गया कि अभियुक्त शिवकुमार मिश्र द्वारा पूछताछ पर घटना को स्वीकार किया गया और अभियुक्त गण द्वारा उपरोक्त का नाम बताया गया। गिरफ्तार अभियुक्त में विकास कुमार पासवान 32 वर्ष और शिवकुमार मिश्र 22 वर्ष को जेल भेजने की कार्यवाही की गई और उनके पास से ₹89000 भी बरामद हुए ।

इस संबंध में अपर पुलिस निरीक्षक प्रेमचंद ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त का अपराधिक इतिहास पहले से ही रहा है, जिसके अंतर्गत 2015 में अलीनगर थाना अंतर्गत 2016 में सकलडीहा थाना अंतर्गत साथ ही अन्य मामलों में कुल 9 अपराध के लिए मुकदमे पंजीकृत हैं।

गिरफ्तारी के लिए काम करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक चंदौली गोपाल जी गुप्ता, निरीक्षक सत्येंद्र यादव, स्वाट टीम प्रभारी उपनिरीक्षक राघवेंद्र मिश्रा, कांस्टेबल अमित राय एवं कांस्टेबल दीपक प्रजापति सम्मिलित थे।