सियालदह अजमेर एक्सप्रेस ट्रेन में 2 महिला यात्रियों का सामान

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show सियालदह से अजमेर जा रही अप सियालदह अजमेर एक्सप्रेस ट्रेन में सोमवार को यात्रा के दौरान दो महिला यात्रियों का सामान उचक्कों ने चुरा लिया। ट्रेन के पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर रेलवे स्टेशन पर पहुंचने पर महिला यात्रियों की शिकायत जीआरपी ने मुकदमा दर्ज किया है। बेना चट्टी घोष मार्केट दुर्गापुर बंगाल निवासी निशा उत्सव
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

सियालदह से अजमेर जा रही अप सियालदह अजमेर एक्सप्रेस ट्रेन में सोमवार को यात्रा के दौरान दो महिला यात्रियों का सामान उचक्कों ने चुरा लिया। ट्रेन के पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर रेलवे स्टेशन पर पहुंचने पर महिला यात्रियों की शिकायत जीआरपी ने मुकदमा दर्ज किया है।

बेना चट्टी घोष मार्केट दुर्गापुर बंगाल निवासी निशा उत्सव गौड़ पत्नी उत्सव गौड़ सियालदह अजमेर एक्सप्रेस ट्रेन के स्लीपर कोच संख्या एस -3 के सीट नंबर 42,43,45 पर परिवार के सदस्यों के साथ दुर्गापुर से जयपुर की यात्रा कर रही थी। गया स्टेशन के समीप उचक्कों ने दो ट्राली बैग चुरा लिया। बैग में 30 जोड़ी कपड़े, एक डायमंड का नथिया, एक सोने की नथिया, छह जोङी सोने की चूङियां, दो टाइटन की घङी आदि सामान रहा।

इसी तरह इसी कोच के सीट संख्या 41,44 और 46 पर विकासनगर, मुरलीपुरा जयपुर निवासी प्रेमलता अपनी पत्नी ओमप्रकाश अपने परिवार के साथ आसनसोल से जयपुर की यात्रा पर थी। इनका का भी हजारों रुपये मूल्य सामान गया स्टेशन पर चोरी हो गया।

स्थानीय रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रुकने पर पीङित महिलाओं ने जीआरपी में पहुंच कर सामान चोरी की तहरीर दी। इस संबंध में जीआरपी पीडीडीयू प्रभारी आरके सिंह ने बताया कि अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर संबंधित थाने को केस स्थानांतरित किया गया है।