तेज रफ़्तार मैजिक ने मारा धक्का, साइकिल सवार की हुई मौत
चंदौली जिले के अलीनगर थाना के बखरा गांव में मोलाई बाबा मंदिर के पास शनिवार की रात मैजिक के धक्के से साइकिल सवार अधेड़ की मौत हो गई। घटना के बाद मैजिक चालक वाहन लेकर फरार हो गया । मौके पर पहुंची अलीनगर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
बताते चलें कि नीबूपुर गांव निवासी रामलाल यादव (55) मजदूरी करता था। वह शनिवार की रात साइकिल से काम से घर वापस लौट रहा था। वह बखरा गांव के पास मोलईवीर मंदिर के पास पहुंचा था कि पीछे से आ रहे तेज रफ्तार मैजिक ने धक्का मार दिया। मैजिक के धक्के से रामलाल की मौके पर ही मौत हो गई। आस पास के लोगों ने इसकी सूचना जलीलपुर चौकी को दी।
सुचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव लेकर चौकी पर आई। बाद में मामला अलीनगर का होने के कारण शव को अलीनगर पुलिस के हवाले कर दिया गया। अलीनगर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इसके पूर्व रामलाल की मौत की खबर से परिवार वालों में कोहराम मच गया। रामलाल पल्लेदारी कर परिवार का जीविकोपार्जन करता था। रामलाल छह बच्चों के पिता थे। इसमें राम सिंह (30), जितेन्द्र (28), शीला (35), रीता (32), धर्मेंद्र (22) और महेन्द्र हैं। रामलाल की मौत के बाद परिवार वालों पर गम का पहाड़ टूट पड़ा है ।