पुरानी रंजिश में युवक पर धारदार हथियार से हुआ जानलेवा हमला

घायल हालत में जब वह अपने घर पहुंचा तो तत्काल उसे परिजनों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से भर्ती कराया गया वहां से गंभीर हालत में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल को रेफर कर दिया गया।
 

सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के सलेमपुर गांव की घटना

कन्हैया चौहान पर जानलेवा हमला

  जिला अस्पताल के लिए रेफर


 चंदौली जनपद के सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के सलेमपुर गांव के निवासी कन्हैया चौहान पुत्र संतोष चौहान के ऊपर पुरानी रंजिश को लेकर धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया गया है। किसी तरह युवक द्वारा लहूलुहान हालत में भाग कर जान बचाया गया।

 प्राप्त जानकारी के अनुसार सकलडीहा कोतवाली के सलेमपुर गांव के निवासी कन्हैया चौहान पुत्र संतोष चौहान की पुरानी रंजिश कल्लू चौहान से हैं। कन्हैया चौहान कल्लू के दरवाजे से गुजर रहा था कि उसके ऊपर धारदार हथियार से कई बार किए गए जिससे वह चीखने चिल्लाने लगा और मौका पाकर लहुलुहान हालत में भागा तब जाकर उसकी जान बच पाई। घायल हालत में जब वह अपने घर पहुंचा तो तत्काल उसे परिजनों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से भर्ती कराया गया वहां से गंभीर हालत में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल को रेफर कर दिया गया।

 इस संबंध में सकलडीहा थाना अध्यक्ष विमलेश कुमार मौर्य ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा लिखकर आरोपी को पुलिस गिरफ्तार करने में जुटी हुई है।