बहुभोज कार्यक्रम में मारपीट के बाद चाकूबाजी, युवक को ट्रॉमा सेंटर किया गया है रेफर

मौके पर बुजुर्गों के द्वारा समझाने पर उस वक्त तो सभी लोग मान गये, किन्तु भोजन के बाद जाते समय दोनों ने रजनीकांत को दो जगह चाकू मार दिया और उस पर हमला करके  मौके से फरार हो गये । घटना की जानकारी होते ही गांव में अफरा तफरी मच गयी।
 

बहुभोज कार्यक्रम के कार्यक्रम में हुआ था विवाद

खाने के बाद बाहर निकलते समय मारा चाकू

चाकू मार कर भाग गए दोनों आरोपी
 

 

चंदौली जिले के बलुआ थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव में सोमवार की देर रात को बहुभोज कार्यक्रम में किसी बात को लेकर बहस व मारपीट के बाद एक 36 वर्षीय युवक रजनीकांत को समारोह में आये रिश्तेदारों ने चाकू मार दिया और मौके से फ़रार हो गये। बताया जा रहा है कि घटना के बाद वहां पर अफरा तफरी मच गयी। चाकू मारने की घटना की जानकारी होने  के बाद पहुंची पुलिस ने युवक को तत्काल इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर भिजवाया।
          
बताया जा रहा है कि बलुआ थाना इलाके के प्रभुपुर ग्राम सभा के सलेमपुर गांव में सोमवार की रात में बाला नाम के व्यक्ति घर बहुभोज कार्यक्रम था। बहुभोज में गांव के ही रहने वाले दयाशंकर नाम के व्यक्ति के सिरोहुपुर (सकलडीहा) से रिश्तेदार रतेंद्र व सन्तोष भी शामिल हुए थे। भोजन के दौरान कुछ बातों को लेकर आपस में विवाद व मारपीट शुरू हो गया।

 

मौके पर बुजुर्गों के द्वारा समझाने पर उस वक्त तो सभी लोग मान गये, किन्तु भोजन के बाद जाते समय दोनों ने रजनीकांत को दो जगह चाकू मार दिया और उस पर हमला करके  मौके से फरार हो गये । घटना की जानकारी होते ही गांव में अफरा तफरी मच गयी।

 घटना के बाद पहुंची पुलिस ने इलाज के लिए पहले अस्पताल भेजा और बाद में उसे परिजनों ने ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर करवा लिया।

 इस संदर्भ में मोहरगंज चौकी इंचार्ज सुनील सिंह का कहना है कि अभी तक परिजनों से कोई प्रार्थना पत्र नहीं मिला है। अगर कोई शिकायत मिलती है तो वहां पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।