नाबालिक लड़की को कमरे में बंद करके करता था रेप, इस तरह की धमकी देता था भाजपा नेता
मुगलसराय पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
भाजपा के पिछड़ा मोर्चा से है इसका कनेक्शन
सोशल मीडिया में भाजपा के नाम से खुद को करता है प्रचारित
चंदौली जिले के मुगलसराय कोतवाली अंतर्गत सतपोखरी चौराहे के पास से दुष्कर्म का आरोपी मनोज कुमार यादव को मुगलसराय पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इनके उपर रेप करने का आरोप है। पकड़े गए आरोपी का भारतीय जनता पार्टी के पिछड़ा मोर्चा के सदस्य के साथ साथ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से संबंध बताया जा रहा है।
आपको बता दें कि मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में मुखबिर की सूचना अपहरण व रेप के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। नाबालिक किशोरी को फुसलाकर कुछ दिन पहले अपहरण कर लिया था। वह किशोरी के साथ रेप की घटना को अंजाम देता रहा तथा विरोध करने पर मारने पीटने के साथ-साथ धमकी देता था। पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश कर रही थी। वहीं मुगलसराय पुलिस ने सतपोखरी चौराहे के पास से गिरफ्तार कर आरोपी को जेल भेज दिया है।
बताया जा रहा है कि आरोपी भारतीय जनता पार्टी के पिछड़ा मोर्चा का सदस्य के साथ अखिल भारतीय विद्यार्थी से जुड़ा बताया जा रहा है। आरोपी मनोज यादव 2018 में एलबीएस पीजी कॉलेज से महामंत्री पद का चुनाव भी लड़ चुका है।
इस संबंध में मुगलसराय कोतवाली प्रभारी दीनदयाल पांडेय ने बताया कि मनोज कुमार यादव, महाबलपुर मुगलसराय का निवासी है। कई दिनों से फरार चल रहा था। सतपोखरी चौराहे के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के विरुद्ध पंजीकृत अभियोग के में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।