पैसे के लेनदेन को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट, 6 लोग हुए घायल
चंदौली जिले के शहाबगंज थाना क्षेत्र के अरारी गांव में शुक्रवार की शाम मजदूरी के पैसे को लेने में दो पक्षों में मारपीट हो गई। जिसमे 6 लोग घायल हो गए । घायलों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर कराया गया। वहीं दोनों पक्षों ने एक दुसरे के खिलाफ तहरीर भी दी है ।
बताते चलें कि गांव निवासी भगवान दास के यहां गांव के कैलाश व अन्य लोगों का मजदूरी का पैसा बकाया था। मजदूरी के पैसों को लेने देने को लेकर विवाद हो गया। दोनों पक्षों में मारपीट में होने लगी जिसमे एक पक्ष के 40 वर्षीय कैलाश, 35 वर्षीय रमेश, 30 वर्षीय मोलई व दूसरे पक्ष से 44 वर्षीय भगवान दास, 35 वर्षीय रामदास, 58 वर्षीय फुलमन्ती देवी घायल हो गई। घायलों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर कराया गया। वहीं दोनों पक्षों ने एक दुसरे के खिलाफ तहरीर भी दी है ।
इस संबंध मे थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों ने एक दुसरे के खिलाफ तहरीर भी दी है । तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।