ARTO की चेकिंग के दौरान चंदौली में हुआ पथराव, कई लोग घायल
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली ओवरलोड बालू की ट्रकों का चालान किए जाने के मामले को लेकर नाराज ट्रक ड्राइवर व दलालों द्वारा एआरटीओ के ऊपर किया गया पथराव में एआरटीओ के कर्मी जख्मी जख्मी हो गए और एआरटीओ की गाड़ी सरकारी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। एआरटीओ ने ट्रक चालक एवं दलालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने कार्यवाही की।
बताते चलें कि सैयदराजा थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 2 पर बने बीपी ढाबे के पास एआरटीओ द्वारा ओवरलोड ट्रकों की चेकिंग कर विधिक कार्यवाही की जा रही थी तभी ड्राइवरों ने ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गए तब एआरटीओ कर्मियों द्वारा ओवरलोड ट्रकों को पंचर किए जाने की कार्यवाही की गई तो ट्रक ड्राइवर व दलालों ने उनके ऊपर पथराव करना शुरू कर दिया। इसकी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची सैयदराजा पुलिस ने मामले को शांत कराया ।
एआरटीओ द्वितीय विनय कुमार ने बताया कि ओवरलोड ट्रकों की कार्यवाही किए जाने के दौरान दलाल व ट्रक चालकों द्वारा पथराव किया गया जिसमें एआरटीओ कर्मी व सरकारी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। इनके खिलाफ विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
इस संबंध में सैयदराजा थाना प्रभारी ने बताया कि एआरटीओ द्वारा दी जाने वाली तहरीर के हिसाब से मामला दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जाएगी। लेकिन अभी तक किसी प्रकार के प्रार्थना पत्र प्राप्त नहीं हुए हैं ।