पिकनिक मनाने आए सैलानियों में जमकर मारपीट, पत्थरबाजी की भी खबर
Aug 24, 2021, 07:35 IST
चंदौली जिले के नौगढ़ थाना क्षेत्र के औरवाटांड़ (बड़ी दरी ) पर सोमवार को पिकनिक मनाने के लिए सैलानियों के दो पक्ष में जमकर मारपीट हो गई। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच रास्ते में कर्माबांध अड़ार के समीप एकबार फिर मारपीट हुई। दोनों ओर से एक-दूसरे पर जमकर पत्थरबाजी की गई। इसमें एक पक्ष बिहार का तो दूसरा सोनभद्र का बताया जा रहा है।
कहा जा रहा है कि राहगीरों की सूचना पर जब तक पुलिस पहुंचती, तब तक दोनों पक्ष भाग निकलने की कोशिश में थे। हालांकि पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए करनौल चौराहे के समीप स्कार्पियो सवार एक पक्ष के आठ लोगों को हिरासत में ले लिया।
मामले पर जानकारी देते हुए थाना प्रभारी राजकुमार यादव ने बताया कि सोनभद्र व बिहार के सैलानियों के बीच कहासुनी के बाद मारपीट हुई थी। एक पक्ष को हिरासत में लेकर दूसरे पक्ष की तलाश की जा रही है।