आए थे सुलह करने, कोर्ट के बाहर निकलकर करने लगे मारपीट, जानिए क्यों बिगड़ी बात
चंदौली जिले के परिवार न्यायालय के बाहर को दो पक्षों ने जमकर बवाल किया। इस दौरान विवाद इस कदर बढ़ा कि लात-मुक्का के साथ जमकर ईंट-पत्थर चलने लगे । जिससे वहां कुछ समय मे भगदड़ जैसी स्थिति कायम हो गयी। इस घटना में एक व्यक्ति लहूलुहान हो गया। घटना कि सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस तो उपद्रवकारी भाग खड़े हुए । वही कोतवाली में घायल युवक की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर पुलिस आगे की कार्यवाही में जुट गयी।
जानकारी के अनुसार चंदौली नगर के वार्ड नंबर 12, राजीव नगर निवासी प्रेम जयसवाल अपने ड्राइवर के साथ उसकी बेटी का मुकदमे की सुनवाई की तारीख पर कोर्ट में आए हुए थे। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि कुटिया निवासी छेड़खानी का आरोपी अवधेश जायसवाल कुछ लोगों के साथ आया और मुकदमे को वापस लेने का दबाव बनाने लगा। ऐसा करने से मना करने पर अवधेश जायसवाल मारपीट पर आमादा हो गया। देखते ही देखते विवाद इस कदर बढ़ गया कि ईंट-पत्थर चलने लगा। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
वहीं आसपास मौजूद लोग इधर-उधर भागने लगे। सूचना पर पहुंची सदर कोतवाली पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर कोतवाली ले आई और प्रेम जयसवाल का मेडिकल कराकर उक्त आगे की कार्रवाई में जुट गई।
इस सम्बन्ध में सदर कोतवाल अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस मुकदमा कायम कर आगे की कार्यवाही में जुट गयी है। मारपीट के आरोपी पुलिस हिरासत में हैं, जिन्हें जेल भेजने की कार्यवाही चल रही है।