शराब के ठेके पर हुयी मारपीट में चली गयी पूर्व प्रधान के भाई की जान
अलीनगर थाना क्षेत्र के पटपरा गांव का मामला
पूर्व प्रधान सोमेश्वर चौहान के छोटे भाई की मौत
दो आरोपियों को भी हिरासत में लेकर जांच पड़ताल शुरू
चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के पटपरा गांव में शराब के नशे में धुत कुछ लोगों ने शुक्रवार की देर रात आपस में मारपीट की। इस मारपीट में गांव के पूर्व प्रधान सोमेश्वर चौहान का छोटा भाई 40 वर्षीय मिंटू सिंह चौहान गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी अस्पताल जाते समय रास्ते में मौत हो गई। इस सूचना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया और मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर इस मारपीट में शामिल दो आरोपियों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी।
बताया जा रहा है कि गांव में स्थित देसी शराब के ठेके पर गांव के ही कुछ लोगों के बीच आपस में शराब पीने के बाद विवाद हो गया। विवाद बढ़ते बढ़ते धीरे-धीरे मारपीट में तब्दील हो गया। इस दौरान पूर्व प्रधान का भाई मिंटू सिंह चौहान गंभीर रूप से घायल हुआ। मारपीट की सूचना पर पहुंचे परिजन उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर जा रहे थे, तभी रास्ते में उसकी मौत हो गई।
इसके बाद परिजनों ने पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची अलीनगर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मारपीट की घटना में मौत की खबर सुनते ही पुलिस के आलाधिकारी भी हरकत में आ गए। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह ने बताया कि मामला पुलिस के संज्ञान में है और आरोपितों को गिरफ्तार कर मामले में कार्रवाई शुरू कर दी गई है। साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और रिपोर्ट आने पर उसी के हिसाब से और भी कार्यवाही की जाएगी।