पट्टीदारों के बीच विवाद में चली लाठी,  टूट गया शाहरून और शाहजहां का पैर 
 

चिकित्सकों ने उपचार के दौरान  शाहरुन और शाहजहां का  पैर फैक्चर होने तथा कान का पर्दा फटने से नौशाद की हालत गंभीर होने पर तीनों को जिला हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया। 

 
 

चकरघट्टा थाना क्षेत्र के भैसौड़ा गांव में मारपीट

 चकरोड में मिर्चा लगाने को लेकर हुआ है विवाद

  जमीन को लेकर पट्टीदारों के बीच विवाद में आधा दर्जन घायल

चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में   भैसौड़ा गांव निवासी महबूब आलम और बाबू मियां के बीच जमीन को लेकर पट्टीदारी विवाद चल रहा है। जमीन के बीच  निकले चकरोड में मिर्चा लगाने पर शनिवार को दोनों के बीच विवाद हो गया और मारपीट में एक लड़के का कान का पर्दा फट गया। पंचायत में मामला नहीं  सुलझा तो दोनों पक्षों का विवाद  रविवार को दोपहर के बाद तूल पकड़ गया। इस बीच घर की महिलाएं समेत दोनों परिवारों के लोग भी आमने सामने आ गए और देखते- देखते लाठियों से मारपीट शुरू कर दी।

 आपको बता दें कि विवाद के दौरान चले लाठी-डंडे से  एक पक्ष  के  मुस्तकीम के तीन बेटे महबूब (35 साल) नौशाद (22 साल), प्रवेश (27 साल) उसकी पत्नी सकीना (60 साल)  घायल हो गई। वहीं दूसरे पक्ष के अरबी (45 साल) पुत्र आलमीन, अरबी की बेगम शहरुन (42 साल), शाहजहां (48 साल) घायल हो गयीं। घायलों को लाद फांदकर  उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ लाया गया।

चिकित्सकों ने उपचार के दौरान  शाहरुन और शाहजहां का  पैर फैक्चर होने तथा कान का पर्दा फटने से नौशाद की हालत गंभीर होने पर तीनों को जिला हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया। 

वहीं मामले की जानकारी मिलने पर चकरघट्टा थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से तहरीर मिली है।‌ मामले की जांच पड़ताल करायी जा रही है। इलाज के साथ साथ दोषियों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी।