चाट का पैसा मांगने पर मनबढ़ युवकों ने की मारपीट, कई लोग घायल
 

चंदौली जिले के इलिया मोड़ के पास मिष्ठान की दुकान पर चाट का पैसा मांगने पर मनबढ़ युवकों ने जमकर तोड़फोड़ की। वहां कार्यरत मजदूरों के साथ ही मालिक को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
 

मिष्ठान की दुकान पर चाट का पैसा मांगने पर मारपीट 

मनबढ़ युवकों ने जमकर की तोड़फोड़

चंदौली जिले के इलिया मोड़ के पास मिष्ठान की दुकान पर चाट का पैसा मांगने पर मनबढ़ युवकों ने जमकर तोड़फोड़ की। वहां कार्यरत मजदूरों के साथ ही मालिक को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस घटना नजारा देख आसपास के लोगों पुलिस को सूचित दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों का प्राथमिक उपचार कराया। दुकान मालिक द्वारा सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी गयी है।


बताते चले कि नन्दू चौरसिया 65 वर्ष की इलिया मोड़ के पास मिष्ठान की दुकान है। पीड़ित के अनुसार शाम के वक्त मझवार निवासी परमानंद पांडेय वहां आया। वहां चाट खाने के बाद वह बिना पैसे दिए जाने लगा तो उससे पैसे की मांग की गयी। इसी बात को लेकर वहां विवाद कायम हुआ और परमानंद मौके से चला गया और कुछ देर बाद अपने तीन अन्य साथियों के साथ दुकान पर पहुंचा और जमकर मारपीट की।


 मारपीट की इस घटना में वहां कार्यरत मोनू 20 वर्ष को सिर में गंभीर चोटे आयी। इसके अलावा नन्दू चौरसिया 65 वर्ष, कामेश्वर 34 वर्ष घायल हो गए। आरोप है कि मनबढ़ युवकों ने ईंट, पत्थर व शराब की बोतल से उन पर हमला किया था। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों का प्राथमिक उपचार कराया। इसके बाद पीड़ित की ओर से एक नामजद व तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए थाने में तहरीर दे दी है। घटना के बाद आसपास के दुकानदारों में दहशत व्याप्त है।