मुर्गे की टांग ने तुड़वा दिया वृद्धा का हाथ, जानिए क्यों हुआ बवाल
नौगढ़ थाना क्षेत्र के गोलाबाद गांव की घटना
मारपीट में कई लोग घायल
हाथ फ्रैक्चर होने के बाद वृद्धा गुलजारी जिला अस्पताल के लिए रेफर
चंदौली जिले के नौगढ़ थाना क्षेत्र के गोलाबाद गांव में मंगलवार की सुबह गोबर के उपले में मुर्गे की टांग और जूठा दोना पत्तल को देख को हटाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। एक पक्ष ने दूसरे पक्ष की वृद्ध महिला का हांथ मरोड़कर तोड़ दिया और बचाव में आई बहू और पोतियों को मारपीट कर घायल कर दिया। वृद्ध महिला को लेकर परिजन अस्पताल पहुंचे। यहां से डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
यह घटना नौगढ़ थाना क्षेत्र के गोलाबाद गांव की बतायी जा रही है। मामले में आरोप है कि गांव निवासी मनीष, प्रेम प्रकाश, दिनेश और अन्य ने वृद्धा गुलजारी (65) को गोबर के उपले को हटाने के विवाद में दबंगों ने गाली गलौज के बाद उसका हाथ मरोड़ दिया, उसकी चीख-पुकार सुनकर घर से बाहर आई बहू रन्नो देवी (36) ने इसका विरोध किया। इस पर दबंगों ने गाली गलौज शुरू कर दिया और रन्नों के साथ- साथ पोतियां सत्यमा (25) तथा सीमा (22) को भी मारा- पीटा। घटना की जानकारी होने के बाद खेतों से भाग कर आए घरवालों ने बृद्धा गुलजारी देवी और घायल बालिकाओं को प्राइवेट वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ में भर्ती कराया।
यहां चिकित्सकों ने बालिकाओं का इलाज के बाद घर भेज दिया जबकि वृद्धा का बायां हाथ दो स्थानों पर क्रेक होने के कारण समुचित इलाज के लिए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है।