मरूई गांव में दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे, एक पक्ष के चार लोग हुए घायल
 

 


चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र के मरूई गांव में दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गयी । इस मारपीट में एक पक्ष के चार लोग घायल हो गए है । पुलिस मामले की कार्रवाई में जुट गयी है ।


बताते चलें कि मरूई गांव में दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले जिसमें एक पक्ष के चार लोग घायल हो गए। वहीं पीड़ितों द्वारा यह बताया गया कि कुछ शरारती तत्वों द्वारा हमें बिना किसी कारण पीट दिया गया है । हम लोगों ने सैयदराजा पुलिस को तहरीर दे दी है जिस पर पुलिस द्वारा कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया गया है ।


इस संबंध में सैयदराजा थाना प्रभारी उदय प्रताप सिंह ने बताया कि लड़कों के आपसी विवाद को लेकर मारपीट हुई है । जिसमें दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।