विवाहिता ममता की हुई मौत, 5 के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का दर्ज हुआ मुकदमा
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के सदर कोतवाली के जमुनीपुर (बनवा) गांव में सोमवार की सुबह विवाहिता ममता देवी (24) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बेटी के मौत के बाद मृतका के पिता बासदेव चौहान ने ससुराल पक्ष के पांच लोगों के खिलाफ दहेज के लिए प्रताड़ित कर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने मृतका के पति सहित पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बताते चलें कि शहाबगंज थाना क्षेत्र के अमाव गांव निवासी बासदेव चौहान ने बताया कि उन्होंने अपनी पुत्री ममता देवी की शादी वर्ष 2018 में जमुनीपुर निवासी राजाबाबू उर्फ डब्बू से किया था। उन्होंने शादी के दौरान दो लाख रुपये दहेज़ और सोने, चांदी के आभूषण दिए थे, लेकिन परिवार के लोग बाइक देने के लिए ममता को बार-बार प्रताड़ित करते थे, जिसका ममता ने कई बार जिक्र भी किया था।
सोमवार की सुबह उन्हें सूचना मिली कि उनकी पुत्री ममता की अचानक मौत हो गई। परिवार के लोग आनन-फानन में जमुनीपुर पहुंचे तो देखा कि ममता का शव घर में पड़ा था और परिवार के लोग मौके से गायब थे। मृतका के गले के नीचे काला निशान देख उन्होंने हत्या की आशंका जताते हुए स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया।
ममता देवी की मौत के बाद उसकी एक वर्ष की पुत्री नित्या के पालन पोषण को लेकर गंभीर संकट पैदा हो गया है। मां की मौत और पिता डब्बू के फरार होने के बाद मासूम की देखभाल के लिए परिवार में कोई नहीं है। वहीं नाना बासदेव चौहान ने मासूम को अपने साथ रखने के लिए पुलिस से अनुमति मांगी। फिलहाल नित्या के ननिहाल के लोग उसे अपने साथ लेकर गए हैं। लेकिन उसके भविष्य को लेकर चिंता बरकरार है।
इस सम्बन्ध में कोतवाल अशोक मिश्रा ने बताया कि जमुनीपुर (बनवा) गांव में विवाहिता ममता देवी (24) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बेटी के मौत के बाद मृतका के पिता से मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करके पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।