चोरों ने तोड़ा स्कूल का ताला, मिड-डे-मील का सामान लेकर फुर्र
चंदौली जिले के धीना थाना क्षेत्र के कुसहां गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय के चैनल गेट का ताला तोड़कर चोर सोमवार की रात अंदर रखा एमडीएम का सामान चुरा कर ले गए। प्रधानाध्यापक को इस घटना की जानकारी मंगलवार की सुबह स्कूल पहुंचने पर हुई।
बताते चलें कि चोरों ने कुसहां गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय के चैनल गेट का ताला तोड़कर अंदर रखा एमडीएम का सामान चुरा कर ले गए। प्रधानाध्यापक अरुण शुक्ला को जब इस घटना की जानकारी मंगलवार की सुबह स्कूल पहुंचने पर हुई। तो प्रधानाध्यापक ने पुलिस को इसकी सूचना दी ।
प्रधानाध्यापक अरुण शुक्ला ने तहरीर में बताया कि चोर कमरे में रखे एमडीएम बनाने के बर्तन के साथ राशन, दो कुर्सी सहित अन्य सामान चुराकर ले जाने में सफल रहें है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मौका मुआयना करने के बाद तहरीर लेकर वापस लौट गई।
इस घटना के संबंध मे बीईओ बरहनी राकेश सिंह ने बताया कि कोरोना काल में अब तक आधा दर्जन से ज्यादा स्कूलों में चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं। चोरी की सभी घटनाओं की लिखित सूचना पुलिस को दे दी गई है।