'यादवजी' के बल्टे में दूध नहीं मिली है शराब, अब भेजे जाएंगे जेल  

उत्तर प्रदेश बिहार बॉर्डर पर दूध के फिल्टर में शराब को छुपा ले कर ले जाने की सूचना पर पुलिस ने चेकिंग की तो मोटरसाइकिल में बंधे दूध ले जाने वाले फिंटर में पुलिस को दूध की जगह शराब मिली।
 

चकिया के पचफेड़िया गांव का रहने वाला है मनीष यादव

नौबतपुर के पास पुलिस ने पकड़ा

दूध के कंटेनर से अवैध शराब बरामद

 

चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र से बिहार के लिए भारी मात्रा में शराब की तस्करी हुआ करती है। यह तस्करी अलग-अलग तरीके से चंदौली और बिहार के लोगों के द्वारा की जाती है। इस मामले में लगातार हुई गिरफ्तारियां से पता चला है कि शराब के तस्कर अलग-अलग तरीकों से शराब को छुपा कर बिहार ले जाने की कोशिश करते हैं। आज एक ऐसे ही दूध बेचने वाले मनीष यादव को गिरफ्तार करके उसकी मोटरसाइकिल पर बधाई दूध के कंटेनर से अवैध शराब बरामद किया गया है।

 बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश बिहार बॉर्डर पर दूध के फिल्टर में शराब को छुपा ले कर ले जाने की सूचना पर पुलिस ने चेकिंग की तो मोटरसाइकिल में बंधे दूध ले जाने वाले फिंटर में पुलिस को दूध की जगह शराब मिली।

allowfullscreen

इस बारे में जानकारी देते हुए सैयदराजा थाने की पुलिस ने बताया है कि नौबतपुर बॉर्डर पर चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल पर दूध के फिंटर में शराब छुपा कर ले जा रहे मनीष यादव पुत्र रामबली को गिरफ्तार किया गया है। यह चकिया थाना क्षेत्र के पचफेड़िया गांव का रहने वाला है। इसके पास से एक मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है, जिस पर यूपी 66 के 4655 नंबर दर्ज है।

 थाना प्रभारी संतोष सिंह ने बताया कि शराब तस्करी के लिए तस्करों के द्वारा अलग-अलग तरीके इस्तेमाल किया जा रहे हैं, लेकिन पुलिस इस तरह की सूचना पर काफी चौक्कनी है और किसी भी कीमत पर इलाके से शराब की तस्करी नहीं होने दी जाएगी।