लाखों की हेराफेरी में कोयला व्यापारी सचिन जैन अरेस्ट, ऐसे ले गयी मुरादाबाद पुलिस
 

बताया जा रहा है कि लाखों के लेन देन की हेराफेरी के मामले में गिरफ्तारी के बाद उनको सबसे पहले जलीलपुर पुलिस चौकी लाकर पूछताछ की गई और फिर मुगलसराय कोतवाली में लाकर मेडिकल के लिए भेजा गया।
 

18 लाख लेकर कोयला न देने का मामला

2 लोगों के खिलाफ दर्ज है मुकदमा

देर रात हुयी काफी किचकिच

अंत में ऐसे ले गयी मुरादाबाद पुलिस

चंदौली जिले के मुगलसराय इलाके में कोयले के व्यापारी को करोड़ों रुपए के गबन के आरोप में नाटकीय तरीके से गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि मुगलसराय इलाके के कोयला व्यापारी सचिन जैन को मुगलसराय इलाके के कैलाशपुरी स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया गया है। इसके बाद मुरादाबाद पुलिस उनको कागजी कार्रवाई के बाद अपने साथ ले गयी है।

बताया जा रहा है कि लाखों के लेन देन की हेराफेरी के मामले में गिरफ्तारी के बाद उनको सबसे पहले जलीलपुर पुलिस चौकी लाकर पूछताछ की गई और फिर मुगलसराय कोतवाली में लाकर मेडिकल के लिए भेजा गया। इसके बाद आरोपी को मुरादाबाद की पुलिस अपने साथ लेकर चली गई।

 जानकारी के अनुसार व्यापारी सचिन जैन और राजेंद्र जैन के खिलाफ मुरादाबाद के सिविल लाइन थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। मुरादाबाद के एक कोयला व्यापारी ने मामला दर्ज करते हुए आरोप लगाया है कि सचिन जैन पारस कोक एंड कोक सेल्स के नाम की कंपनी के जरिए उनके साथ धोखा किया था। उसने एडवांस के तौर पर 18 लाख लेकर 15 दिन में कोयला भी पहुंचाने का वायदा किया लेकिन सचिन जैन पैसे लेकर बहाने बनाने लगा।

 तरह-तरह के बहाने बना सुनकर परेशान कोल व्यापारी ने यह शिकायत दर्ज करा दी। दोनों के खिलाफ पैसा लेकर कोयला ने देने की शिकायत दर्ज कराते हुए यह भी बताया गया है कि पैसा मांगने पर वह धमकी दे रहे हैं और यह भी कह रहे थे कि उन्होंने करोड़ों रुपया एडवांस लेने के बाद भी किसी को कोयला नहीं दिया है। इस मामले में उनका कुछ नहीं बिगड़ेगा।

आपको बता दें कि सचिन जैन की गिरफ्तारी के बाद जब मुरादाबाद पुलिस लेकर अपने जिले में जाने लगी तो उसे रोकने की कोशिश की गई। साथ ही उनको अपनी पहचान दिखाने का दबाव बनाया गया, जिससे पहले  मुरादाबाद पुलिस को अपनी रणनीति बदलने पड़ी। सचिन जैन को लेकर मुगलसराय कोतवाली आना पड़ा मुगलसराय कोतवाली में लिखा पढ़ी व मेडिकल के बाद ही सचिन को अपने साथ लेकर जाने में सफल हो सके।