माता बनी कुमाता : नवजात बच्चे को कुएं में फेंक कर मारा

चंदौली जिले में एक और दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है । अलीनगर क्षेत्र के भरछा गांव में एक कलयुगी माँ ने नवजात बच्चे को पैदा होते ही कुएं में फेंक दिया। जिसमें बच्चे का दम घुटने से उसकी मौत हो गई।
 

एक और दिल दहलाने वाली घटना

कलयुगी मां ने पैदा होते ही नवजात बच्चे को कुएं में फेंका

दम घुटने से बच्चे की हुई मौत

चंदौली जिले में एक और दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है । अलीनगर क्षेत्र के भरछा गांव में एक कलयुगी माँ ने नवजात बच्चे को पैदा होते ही कुएं में फेंक दिया। जिसमें बच्चे का दम घुटने से उसकी मौत हो गई। जब पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस ने नवजात बच्चे के शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


बताते चले कि पुलिस को भरछा गांव के कुएं में एक नवजात शिशु का शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची अलीनगर पुलिस ने शव को बाहर निकाला तो देखा कि शिशु का नाल अभी लगा हुआ था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा कराने के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।

 इस संबंध में ग्राम प्रधान ने तहरीर दी है कि किसी महिला ने लोग लाज के डर से नवजात शिशु को कुएं में फेंक दिया है । तहरीर के आधार पर पुलिस द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।