मुगलसराय व सकलडीहा पुलिस ने पकड़े वारंटी, अपने-अपने इलाके से कई को भेजा जेल, जानें सबके नाम
चंदौली जिले की मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा 03 नफर वारंटी अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया है । इसे क्रम में सकलडीहा पुलिस द्वारा भी 01 नफर वारण्टी अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है ।
बताते चले कि पुलिस अधीक्षक चन्दौली डा0 अनिल कुमार द्वारा अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु वांछित व वारण्टीयों की गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देश के क्रम में माननीय न्यायालय से जारी NBW में गिरफ्तारी हेतु सकलडीहा पुलिस टीम द्वारा आज वारण्टी अभियुक्त को उसके घर से गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।
नाम पता गिरफ्तार वारण्टी अभियुक्त-
रामगहन पुत्र स्व0हरगेन यादव निवासी ग्राम फेसुड़ा थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली उम्र करीब 55 वर्ष अन्तर्गत धारा 3/5A/8 गोवध नि0अधि0 सम्बन्धित मु0नं0 3093/16 अ0सं0 95/05 मा0 न्यायालय जनपद चन्दौली
इसी क्रम में मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा 1. राजकुमार पुत्र स्व0हरिराम निवासी लाट न0-02 थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली उम्र 45 वर्ष 2. विजय चौहान पुत्र स्व0कन्हैया चौहान निवासी 197 लाट न0-01 थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली उम्र 58 वर्ष 3. नीरज कुमार पुत्र प्यारेलाल निवासी हनुमानपुर शाहकुटी मदररसा के पास थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली उम्र 25 वर्ष से सम्बन्धित मा0 न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट चन्दौली द्वारा निर्गत वारण्ट विद्युत वाद संख्या 295/2023 धारा 135 विद्युत अधिनियम व मु0न0-25383 धारा 323/504 भादवि,विद्युत वाद संख्या 198/2018 धारा-138 थाना मुगलसराय चन्दौली को उसके घर के दरवाजे से मा0 न्यायालय द्वारा निर्गत एन0बी0डब्लू के अनुपालन में नियमानुसार गिरफ्तार कर लिया गया ।
इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक विजय राज चौकी प्रभारी नईबाजार कोतवाली सकलडीहा, कांस्टेबल दिलीप कुमार कोतवाली सकलडीहा सम्मलित रहे । वही मुगलसराय पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह, उपनिरीक्षक हरिकेश, उपनिरीक्षक प्रदीप, कांस्टेबल अमित कुमार, कांस्टेबल अमित कुमार सम्मलित रहे ।